भिलाई। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से पूर्व सैनिकों ने वैशाली नगर विधानसभा से किसी पूर्व सैनिक को टिकट देने की मांग रखी है। गुरुवार को रायपुर में उनके समक्ष ये मांग पूर्व सैनिकों और निषाद मल्लाह चौधरी समाज ने रखी और वादा किया कि हम इस सीट को जिताएंगे। इस दौरान पूर्व सैनिक राजेश चौधरी का नाम सामने आया। आपको बता दें, राजेश चौधरी वर्तमान में दुर्ग जिला शहर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष है।


राजेश कुमार चौधरी निषाद मल्लाह चौधरी समाज से आते हैं। जानकारी के अनुसार इस समाज के क्षेत्र में 30 से 35 हजार वोट है। वहां मौजूद लोगों ने कहा, इसका फायदा मिल सकता है प्लस कैंप एरिया से पहली बार कोई प्रमुखता से दावेदारी कर रहा है उसका भी फायदा प्राप्त हो सकता है। राजेश चौधरी ने उत्तर भारतीय क्षेत्र से और निषाद मल्लाह केवट मछुआ से इस क्षेत्र में अत्यधिक वोट है। यह बात भी अपने समर्थन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा के सामने रखी और टिकट मांगा।


