योग लंगर के द्वारा वीना विद्या निकेतन मरोदा में बच्चो के लिए दंत और स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन; Dr. विपिन अरोरा के मार्गदर्शन में बच्चों की हुई जांच

रिसाली। वीना विद्या निकेतन मरोदा में योग लंगर दशहरा मैदान रिसाली के तत्वावधान में अंचल के प्रख्यात दंतचिकित्सक विपिन अरोरा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। बच्चो का सामान्य स्वास्थ परिक्षण डॉक्टर डिंपल अरोरा प्रो शंकरा मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया।

200 बच्चो की हुई जांच
पीड़ित बच्चो का निशुल्क इलाज डॉ अरोरा द्वारा बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजीव शुक्ल ने की। उन्होंने बच्चो को जीवन में योग के महत्व के बारे बताया। विशेष अतिथि एम के सिंह सीईओ रैंकर्स कोटा क्लासेस ने अपने उद्बोधन में हिंदी माध्यम के बच्चे किसी से भी कम नहीं होते ये उदाहरण देकर समझाया। योग लंगर के संथापक अशोक माहेश्वरी ने योग नृत्य चित्रकारी कार्यशाला ग्रीष्मकालीन अवकाश में करवाने की घोषणा की। स्वस्थ बच्चों लिए अरोरा सर ने पुरस्कृत करने की घोषणा की। शिविर के अंत में शाला के संचालक विपिन सर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

योग लंगर युवा टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। योग लंगर परिवार से मेघना चतुर्वेदी, बबिता छाबरा दीपा आंचलराजेश,राहुल,शुभम ,मिष्टी,सौरव,शिवा,अधक्ष जी एल रजक,क्षितिज,वासुजी,प्राची ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की। काफी संख्या मे बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे। डॉ आकांक्षा अरोरा,डॉ प्रिया सिंह,डॉ स्वाति राव,अटेंडेंट श्री संजू,निशा ठाकुर ने शिविर में अपना अमूल्य योगदान दिया।

वीना विद्या निकेतन के संचालक विपिन सिंह, वीना सिंह,मीना चौहान,नेहा चौधरी,संध्या पांडे,खिलेश्वरी मानिकपुरी,रीना सोनी सुनीता साहू, नीतू ठाकुर जया पांडे,सुमन महतो ने इस कार्यक्रम के आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में वरिष्ठ फिल्मकार रंगकर्मी अखिलेश वर्माजी ने अपने अनुभव सांझा किए उनका एवम सभी अतिथियों का अशोक के पौधे देकर सम्मान किया गया।

Exit mobile version