CG – प्रधान पाठिका सस्पेंड: स्कूली बच्चों से टॉयलेट साफ कराने के VIRAL VIDEO पर DEO का एक्शन, प्रधान पाठिका को किए निलंबित, संकुल समन्वयक को नोटिस भी जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में बच्चों से टॉयलेट साफ करवाने के मामले आया है। जिसके बाद अम्बिकापुर जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की प्रधान पाठिका उमा प्रजापति को निलंबित कर दिया है। साथ ही संकुल समन्वयक को नोटिस जारी किया है। दरअसल ये मामला सरगुजा से आदिवासी बाहुल्य ग्राम हसुली के शासकीय प्राथमिक शाला का है।

स्कूली बच्चे का टायलेट साफ करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो में स्कूली बच्चे बोलते भी दिख रहे हैं कि प्रधान पाठिका उमा प्रजापति उनसे शौचालल साफ करा रही है। इस मामलें में स्कूल प्रबंधन की दलील थी कि स्वीपर नहीं आया है, इसलिए स्कूली बच्चे सफाई कर रहे हैं। बच्चों का कहना है कि स्कूल में कोई सफाई कर्मी नहीं है, इसकी वजह से बच्चों को ही शौचालय साफ करना पड़ता है।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहा ने बताया कि …
वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर विभाग ने संज्ञान लिया है। प्रधान पाठिका को सस्पेंड कर दिया गया है और संकुल समन्वयक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Exit mobile version