भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस – 2025 में स्कालरशिप के साथ भागीदारी का मौक़ा मिला है। इसके साथ ही डॉ गरिमा देश के उन चुनिंदा त्वचा रोग विशेषज्ञों में शामिल हो गई हैं जिन्हें ये मौका मिला है ।
वर्तमान में वे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में सेवाएँ दे रही है। डॉ गरिमा 9 जुलाई को अपनी प्रस्तुति बाली में देंगी। उन्होंने न सिर्फ़ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है बल्कि देश की बेटियों के लिए एक मिसाल कायम किया है।