ढाबा में बवाल और मारपीट कर हॉफ मर्डर करने वाले 5 अरेस्ट: सभी आरोपी दुर्ग-भिलाई के रहने वाले…वारदात को सैकड़ों लोगों ने दिया अंजाम, सबकी होगी खोजबीन, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

भिलाई। दुर्ग-राजनांदगांव बॉर्डर स्थित देवादा के ढाबे में हुए उत्पात मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस उत्पात, बलवा और मारपीट जैसी वारदात को सैकड़ों लोगों ने अंजाम दिया है लेकिन सिर्फ पांच आरोपियों की फिलहाल गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस का दावा है कि बाकी आरोपियों के बारे में पतासाजी जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आज जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, सभी दुर्ग-भिलाई के रहने वाले हैं।

पुलिस ने प्रेस रिलीज में क्या-कुछ बताया, उसे भी जानिए
22 मई की तकरीबन 6 बजे हमारा ढाबा ग्राम देवादा, थाना सोमनी के पास अज्ञात स्कूटी चालक द्वारा पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक से एक्सीडेंट हुआ। इस मामूली बात पर स्कूटी चालकों द्वारा ट्रक ड्राईवर से वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हुई। वाद-विवाद बढ़ता देख पास के हमारा ढाबा संचालक दीपक यादव और गौरव यादव द्वारा वाद-विवाद शांत कराते हुये बीच-बचाव किया गया।

जो मौके पर करीब 10-15 असामाजिक शरारती किस्म के लड़कों द्वारा मौका पाकर ढाबा संचालकों व ढाबा में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ लोहे के रॉड, डंडा, चाकू से हमला कर मारपीट की गई। ढाबा के टेबल, कुर्सी, काउंटर की तोड़-फोड़ की गई। घटना के बाद तत्काल थाना सोमनी के पुलिस स्टॉफ व डायल 112 की टीम पहुंचकर माहौल शांत कराया गया। शामिल असामाजिक तत्व घटना कारित कर भाग गये।

घटना मे घायल व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल पेन्ड्री जिला राजनांदगांव में भर्ती कराया गया हैं। जिसके विरूद्ध थाना सोमनी में अपराध क्रमांक- 147, 148, 149, 307, 427 भा.दं.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह जिला राजनांदगांव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई, उपपुलिस अधीक्षक नासिर बाठी एवं उपपुलिस अधीक्षक डी.सिसोदिया के नेतृत्व में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों की पहचान/गिरफ्तारी विवेचना हेतु अलग-अलग 06 टीमों का गठन किया गया।

फुटेज व घटना में उपस्थिति के आधार पर 05 आरोपियों की पहचान कर घटना में संलिप्ता पायी गई। जिन्हें थाना सोमनी पुलिस द्वारा विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब को जप्त कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायायल पेश किया गया है।

घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की सीसीटीवी, घटना में उपस्थित गवाहों के ब्यान के आधार पर पता तलाश की जा रही है। उक्त घटना में थाना प्रभारी सोमनी विनय सिंह, थाना प्रभारी लालबाग जितेन्द्र वर्मा, थाना सोमनी के उपनिरीक्षक विनोद जाटवर, सहायक उप निरीक्षक बिरेन्द्र नाविक, इसराफिल खान, शंकर कारूनिक व अन्य थाना सोमनी पुलिस स्टॉफ एवं सायबर सेल की टीम एवं जिला दुर्ग पुलिस की सहयोग से आरोपियों की गिरफ्तारी में सराहनीय योगदान रहा है।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
(01) लीलाधर बम्बोडे पिता लखन बम्बोडे 22 वर्ष वार्ड नं. 40, सुराना कॉलेज के पास केलाबाड़ी दुर्ग जिला दुर्ग,
(02) चंद्रप्रकाश साहू पिता स्व. कृष्णा साहू उम्र 18, वार्ड नं. 40 केलाबाडी, दुर्ग जिला दुर्ग,
(03) मोह. आदिल पिता मोह. अंसारी उम्र- 20, निवासी सिविल लाईन, दुर्ग जिला दुर्ग,

(04) शमीम अहमद पिता रफीक अहमद 22 वर्ष निवासी कृष्णानगर सुपेला भिलाई, इनायक किराना स्टोर्स के पास थाना सुपेला जिला दुर्ग,
(05) मोह़. नूर हसन पिता मोह. अख्तर हुसैन 23 वर्ष निवासी स्पर्श हास्पिटल के सामने रामनगर, थाना सुपेला जिला दुर्ग

खबरें और भी हैं...
संबंधित

घर से टिफिन लेकर आखिरी बार ड्यूटी पर निकला...

- नाईट ड्यूटी के लिए निकला था मृतक हेमलाल सूर्यवंशी भिलाई। भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज में सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में...

CG – नवविवाहिता की हत्या कर बाड़ी में दफनाया:...

नवविवाहिता की हत्या कर बाड़ी में दफनाया बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक नवविवाहिता के हत्या का मामला सामने आया है। पति ने अपनी...

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में EOW ने अरुणपति त्रिपाठ, अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश...

अशोका बिरयानी के गटर में मिली दो लाश: दोनों...

रायपुर। इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से निकल सामने आ रही है। जहां GE रोड के किनारे स्थित मशहूर अशोका...

ट्रेंडिंग