दुर्ग। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पकवाड़ा के रूप में समाज में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत सेवा कार्य की जिम्मेदारी विभिन्न मंडल प्रकोष्ठ मोर्चा को सौंपी गई है। सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार 19 सितंबर को दुर्ग भाजपा कार्यालय में आर्थिक, व्यापारिक और व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयुक्त बैनर तले दिव्यांगों को जयपुर कृत्रिम पैर निशुल्क उपलब्ध करवाने जिला भाजपा कार्यालय में 11:00 बजे से 5:00 बजे तक पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया l
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों और टेक्नीशियन द्वारा दिव्यांगों की जांच की गई और उनका नाप लिया गया जयपुर कृत्रिम पैर के लिए पंजीकृत किया गया l कई लाभार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया नाप दिया अब उनके हिसाब से कृत्रिम पैर बनाए जाएंगे और उन्हें वितरण किया जाएगा l
इस उपलक्ष में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सेवा के पर्याय हैं और उनके जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के तहत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शिविर में कई लाभार्थी पहुंचे और उन्होंने पंजीकृत कराया।
इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, उषा टावरी, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, लाभचंद बाफना, महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार, कार्यक्रम प्रभारी कांतिलाल, विनायक नाथू, शिव चंद्राकर, अनूप गटागट, सतिंदर सिंह और भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।