भिलाई में नकबजनी के दो मामलों का खुलासा: चोर सूने मकानों की करते थे रेकी… फिर वारदात को देते थे अंजाम; सोने-चांदी के जेवरात, बाइक और कैमरा जब्त; पढ़िए कैसे चोरों तक पहुंची पुलिस

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार नकबजनी की घटना हो रही है। भिलाई में सुने मकानों में चोरी के दो मामलों का खुलासा हुआ है। दुर्ग पुलिस ने नकबजनी करने के बाद चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वैशाली नगर क्षेत्र के सुने मकानों की रेकी करता था। उसके बाद घर को सिलेक्ट कर चोरी की घटना को अंजाम देता था। दुर्ग पुलिस ने इस चोर के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान की।

आरोपी ने चोरी की मशरूका (चोरी का सामान) कुछ जेवरात को अपने जीजा को देकर बाकी जेवरात को अपने घर में छिपाकर रखा हुआ था। चोर के पास से तकरीबन 10 लाख रूपये की मशरूका (चोरी का सामान) बरामद की गई है। एन्टी क्राईम, सायबर यूनिट दुर्ग और वैशाली नगर थाना ने इस मामले में संयुक्त कार्यवाही की है। ये मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।

जिले मेें लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) ने माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश दिया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर निखिल राखेचा (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) के.के.वाजपेयी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाने की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं आसपास के मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान एक संदेही का फूटेज प्राप्त हुआ था, प्राप्त फूटेज के आधार पर क्षेत्र में पहचान के प्रयास किये जा रहे थे। उसी दौरान विषेष सूत्रों के माध्यम से आरोपी की पहचान राहुल बंसोड निवासी चंदनपारा बाबादीप सिंह नगर थाना वैशाली नगर के रूप मे सुनिष्चित हुई।

टीम द्वारा आरोपी राहुल बंसोड की पतासाजी की जा रही थी। जिसकी अपने मोहल्ले में घूमते देखे जाने की सूचना मिलने पर बाबादीप सिंह नगर में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी गुमराह करता रहा किंतु सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर तकरीबन एक माह पूर्व जवाहर नगर में एक सूने मकान का ताला रात के समय तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम चोरी करना एवं तकरीबन 10-11 दिन पूर्व विवेकानंद कालोनी शांतिनगर के एक सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व 01 कैमेरा चोरी करना जिसमे से कुछ जेवरात को अपने जीजा सुरेन्द्र गायकवाड को देना और बाकी जेवरात, कैमेरा तथा लेंस को अपने घर में छिपाकर रखना बताया। जिससे आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई मशरूका सोने-चांदी के जेवरात व कैमेरा बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी सुरेन्द्र गायकवाड के कब्जे से चोरी की मशरूका सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर जब्त किया गया। घटना में इस्तेमाल किए गए मोटर सायकल, 1 कैमेरा और लेंस जुमला कीमती तकरीबन 10 लाख रूपये की मशरूका भी पुलिस ने जब्त किया है। अग्रिम कार्यवाही थाना वैशाली नगर से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादुर, प्रधान आरक्षक चंद्रषेखर बंजीर, आरक्षक संतोष गुप्ता, पंकज चतुर्वेदी, अनुप शर्मा, पन्ने लाल, समीम खान, उपेन्द्र यादव, विक्रांत कुमार एवं थाना वैषाली नगर से सउनि केसेन्द्र सिंह, सुरेष पाण्डेय, आर. जितेन्द्र सिंह, नितेष पाण्डे, आवेष सिद्धीकी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-

1.राहुल बंसोड, पिता रविन्द्र बंसोड, उम्र 20 वर्ष सा.चंदनपारा बाबादीप सिंह नगर वैशाली नगर

  1. सुरेन्द्र गायकवाड, पिता प्रकाश गायकवाड, उम्र 30 साल, विकास पारा रामनगर

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दिलीप पवानी चुने गए श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर...

भिलाई। श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तीन सौ से अधिक मतदाताओं ने अपना नया अध्यक्ष दिलीप पवानी को चुन लिया है। सोमवार को...

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

ट्रेंडिंग