भिलाई। शहर के अलग-अलग सिनेमाघरों में 11 मार्च से मूवी “कश्मीर फाइल” लग गई है। भिलाई के PVR में अब से कुछ देर पहले टिकट को लेकर बवाल हो गया है। मूवी देखने गए भिलाई के भाजपा कार्यकर्ताओं को PVR प्रबंधन ने मूवी देखने के लिए टिकट देने से इनकार कर दिया। इस पर जमकर बवाल हुआ है। स्मृति नगर पुलिस चौकी का अमला मौके पर पहुंच गया है। चौकी प्रभारी भी डटे हुए हैं।
भिलाई PVR में #KashmirFiles की टिकट को लेकर हो गया बवाल, मूवी देखने पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप, कहा- नियम का हवाला देकर टिकट देने से #PVR ने किया इनकार, पुलिस का अमला पहुंचा मॉल@bhilai_times@BJP4India @BJYMCGState @BJYM @Tejasvi_Surya @_PVRCinemas @BJP4JnK pic.twitter.com/y620PV6NtP
— Yashwant Sahu 🗨(News24) (@yashwantbhilai) March 12, 2022
मूवी देखने PVR पहुंचे प्रशम दत्ता, विनय सेन और गौरव यादव ने बताया कि, आज रात को साढ़े 10 बजे की शो थी। PVR की वेबसाइट में सीटें शो कर रही थी। हमने सोचा कि काउंटर से ही टिकट करा लेंगे। टिकट कराने पहुंचे तो काउंटर में मौजूद कर्मी ने टिकट देने से इनकार कर दिया। कहने लगे कि 50% सीटों के हिसाब से टिकट दिए गए हैं। इसलिए अब टिकट नहीं दे सकते। प्रशम ने बताया कि, PVR में गंगूबाई और बैटमैन की मूवी हाउसफुल चल रही है। लेकिन कश्मीर फाइल के लिए कोरोना के नियम-कायदे बता रहे हैं। जबकि बाकी फिल्मों में नियम-कायदों की कोई बात ही नहीं हो रही है। प्रशम ने कहा कि, आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है कि सिर्फ 50% सीटों के लिए टिकट दिए जा रहे हैं? ये ठीक नहीं है। हम इसका विरोध करते हैं।
View this post on Instagram