भिलाई। भारतीय जनता पार्टी दुर्ग की जिला कार्यसमिति बैठक 30 नवंबर, दिन बुधवार दोपहर 12:00 बजे से जिला भाजपा कार्यालय में होगी। इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा , जिला प्रभारी पुरंदर मिश्रा मौजूद रहेंगे। जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक रखी गई है।

आयोजित बैठक को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कार्यसमिति की बैठक को आगामी दिनों होने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना एवं संपन्न हुए कार्यक्रमों के समीक्षा हेतु यह बैठक का आयोजन किया गया है। कार्यसमिति बैठक को लेकर भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि बैठक हेतु अपेक्षित श्रेणी निम्नानुसार है राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रदेश भाजपा पदाधिकारी एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांसद एवं पूर्व सांसद विधायक एवं पूर्व विधायक

, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विधानसभा के प्रभारी जिला भाजपा पदाधिकारी व जिला कार्यकारिणी सदस्यगण एवं विशेष आमंत्रित सदस्यगण मोर्चा ,प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष,महामंत्री, संयोजक, सहसंयोजक मंडल भाजपा अध्यक्ष एवं महामंत्री है जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं सदस्य जनपद पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्षनगरी निकाय के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के मंडल प्रभारी सह प्रभारी सोशल मीडिया प्रभारी एवं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आप सभी अपेक्षितगण निर्धारित समय पर बैठक मे अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।
