दुर्ग। दुर्ग में गणेश विसर्जन के दौरान राहूल साहू की हत्या के मामले में परिवारवालों को प्रसाशन से सहायता की आस है। जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ परिवार के साथ आया है और उनके परिवार को 50,00,000/ रू. मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिलवाने की मांग प्रसाशन से की गई है। मृतक के परिवार वालो के साथ जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग की सदस्यों ने दुर्ग कलेक्टर को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दें कि, 30 सितंबर 2023 को धनराज साहू उर्फ राहूल साहू का गणेश विसर्जन के दौरान निर्मम हत्या कर दिया गया था। धनराज साहू उर्फ राहूल साहू की हत्या के पश्चात शासन द्वारा 50,00,000/ रू. मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था। किन्तु अभी तक शासन द्वारा दिये गये आश्वासन को पूर्ण नहीं किया गया हैं। राहुल की हत्या से साहू समाज में आक्रोश है।


मंगलवार को जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ, दुर्ग के संयोजक मुकेश साहू और छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष प्रमोद साहू के नेतृत्व में राहुल के परिवार वालो के साथ युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने इस सम्बन्ध में दुर्ग कलेक्टर से मिलकर राहूल साहू के परिवार वालो को उचित मुआवजा एवं न्याय दिलाने के लिए पत्र सौपा। मृतक राहुल साहू कार शोरूम में कार्य कर अपने परिवार का पेट पालता था। मृतक राहुल साहू कार्य के साथ साथ सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहा था। राहुल के हत्या से परिवार की उम्मीद टूट गयी है। परिवार का सहारा छीन जाने के कारण परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं।

जिस वजह से मृतक के परिवार को 50,00,000/ रू मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने के लिए जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ की टीम आगे आई है। अपने ज्ञापन में जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग ने शासन द्वारा पूर्व में दिये गये आश्वासन जिसमे मृतक के परिवार को रू. 50,00,000/ रू. मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने को पूर्ण करने का निवेदन किया है और साथ ही यह भी कहा कि मांग पूरी न होने पर संपूर्ण जिला साहू समाज एवं एकल हिन्दू समाज लामबंद होकर उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा। इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ दुर्ग के संयोजक मुकेश साहू और छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, युवा प्रकोष्ठ महासचिव चंद्रकांत साहू, प्रेम साहू, नवीन साहू, धनंजय साहू, रघुबीर साहू, गौरव साहू, रुपेश साहू, लुकेश साहू, राहुल के परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में यूवा प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित थे।


