कमिश्नर कार्यालय में संभागायुक्त ने किया ध्वजारोहण, अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की दी बधाई

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागायुक्त महादेव कावरे ने ध्वजारोहण कर अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर सभी अपने दायित्व का निर्वहन करें।संविधान देश के लोगों को शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से समान अवसर देता है। संविधान प्रदत्त अपने अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर उपायुक्त ज्योति सिंग और बी.आर. जोशी सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।