दो बाइक में आपस में हो गयी टक्कर… हादसे में डाक्टर की चली गई जान
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में आज भीषण सड़क हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई है। डाक्टर का नाम चंद्रेश श्रीवास बताया जा रहा है, जो ड्यूटी के लिए चांपा आ रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी, घटना में डाक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा बिर्रा मुख्य मार्ग हथनेवार गांव के मेन रोड पर घटी है। मृत डाक्टर चंद्रेश मुख्यमंत्री शहरी एवं स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित हाट बाजार मोबाइल यूनिट क्लीनिक में डॉक्टर के पद पर पदस्थ थे।
जानकारी के मुताबिक चंद्रेश ड्यूटी के लिए नगरपालिका चांपा आ रहे थे, उसी दौरान दूसरी ओर से एक और मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 युवक शत्रुघ्न निषाद, शांतनु निषाद , मनोज निषाद निवासी चोरहा देवरी कोरबा से अपने गांव वापस लौट रहे थे। दोनों बाइक में टक्कर हो गयी। टक्कर में चारो लोग घायल हो गये।
तुरंत सभी को अस्पताल के लिए भेजा गया, जहां डाक्टर चंद्रेश को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीन युवक घायल हैं। शत्रुघ्न को कोरबा रेफर किया गया है। वहीं बाकी दो घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।