पशु क्रूरता केस में युवक को जेल: भिलाई के खुर्सीपार में युवक ने डॉग को पत्थर से बेहरमी से पीटा… विरोध करने वाली युवती से की गाली-गलौज, पुलिस ने सिखाया सबक; दुर्ग पुलिस ने कहा- बेजुबान जानवर पर वार करने वाले हो जाएं सावधान!

  • खुर्सीपार थाना पुलिस ने दर्ज की 429 और 151 के तहत FIR
  • दुर्ग पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता को लेकर दिया सख्त संदेश
  • कहा- होली सेलिब्रेशन में बेजुबानों का रखें खास ख्याल, जानवरों पर न फेकें रंग-गुलाल
  • डॉग को मारने से रोकने पर युवती से किया बदसलूकी
  • बेजुबान जानवरों से मारपीट, अत्याचार ना करें, ऐसा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: दुर्ग पुलिस

भिलाई। दुर्ग जिले में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। भिलाई के खुर्सीपार में स्थित बालाजी नगर लकी राव नाम के युवक द्वारा गुरुवार सुबह करीबन 8 बजे एक बेजुबान और असहाय स्ट्रे डॉग पर पत्थर से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला किया। यह पूरा वाक्य पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ एनिमल रेस्क्यूर आदर्श राय ने खुर्सीपार थाना में IPC की धारा 429 के तहत FIR दर्ज करवाया। इसके साथ ही आरोपी पर बेजुबान डॉग को मारने से रोकने वाली युवती के साथ बदसलूकी, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप में CrPC की धारा 151 के तहत FIR दर्ज किया गया है। दुर्ग पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को तुरंत दबोचा और सलाखों के पीछे डाल दिया। दुर्ग पुलिस ने इस मामले में पूरा सपोर्ट किया साथ ही खास अपील भी की बेजुबान कुत्तों पर हमला करने वाले सावधान हो जाए क्योंकि ऐसे करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी और होली के पर्व में इनके ऊपर रंग और गुलाल ना डालें इनका खास ख्याल रखने की भी अपील की गई है।

देखिये CCTV फुटेज :-

दुर्ग पुलिस ने की तत्परता से कार्रवाई
अक्सर देखा जाता है कि पशु के खिलाफ हुई क्रूरता में पुलिस ढीला डाला रवैया दिखाती है कई जगह तो FIR भी दर्ज नहीं किया जाता है पर दुर्ग पुलिस ने एक नया एग्जांपल सेट करते हुए न केवल तत्परता से पशु क्रूरता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की इसके साथ ही आरोपी को तुरंत गिरफ्तार भी किया और साथ ही समाज में इन बेजुबान जानवरों के लिए क्रूरता कम करने का संदेश भी दिया जो की एक सराहनीय पहल है। पिछले कई महीनो में जितने भी एनिमल क्रुएल्टी के मामले सामने आए हैं उसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। इससे उन क्रूरता करने वाले आरोपियों के ऊपर भी सख्त मैसेज गया है कि पशुओं की जान इतनी सस्ती नहीं है कि आप उनकी जान इतने आसानी से ले ले।

बेजुबान जानवरों से क्रूरता करने वाले हो जाए सावधान- दुर्ग पुलिस
दुर्ग पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहां है कि बेजुबान पशुओं से साथ क्रूरता करने वाले सावधान हो जाए क्योंकि ऐसे करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी और इसके साथ ही उन्होंने होली का पर्व को मद्देनजर नजर रखते हुए लोगों से खास अपील की है कि पशुओं का ख्याल रखें और उनके ऊपर रंग और गुलाल न डाले। क्योकि अक्सर देखा जाता है कि होली के समय नशे में लोग पशुओं के साथ क्रूरता कर देते है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: छावनी CSP पाटिल
छावनी CSP हरीश पाटिल ने बताया कि, यह मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। हमें शिकायत मिली कि लकी राव नाम के युवक के द्वारा एक बेजुबान डॉग को पत्थर से बेहरमी से पीटा गया और साथ ही उसको रोकने के लिए आई युवती के साथ बदसलू की गई। शिकायत के बाद खुर्सीपार थाना ने मामले में पशु क्रूरता के अधिनियम 429 और युवती से बदसलूकी की वजह से CrPC की धारा 151 के तहत FIR दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पशुओं के खिलाफ क्रूरता करने वालों को सख्त संदेश देने की आवश्यकता है क्योंकि उनका जीवन लेना या उनको मारना का हक कानून ने किसी को नहीं दिया है।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खुर्सीपार क्षेत्र में एक युवक लकी राव के द्वारा बेजुबान जानवर स्वान (कुत्ता) को बड़ी ही बेरहमी से मार-मार कर घायल करने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल खुर्सीपार पुलिस के द्वारा संज्ञान लिया गया। जिसके बाद आरोपी की पतासाजी किया गया जो कि खुसीपर क्षेत्र का होना पाया गया, आरोपी के द्वारा स्वान के साथ क्रूरता एवं विरोध करने वालो के साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज करने पर खुर्सीपार पुलिस के द्वारा आरोपी को पकड़ कर हिरासत में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना खुर्सीपार के अपराध क्रमांक 66/24 धारा 429 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर एवम धारा 151जा. फो. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

आरोपी ने युवती से की गली-गलौज
आपको बता दे कि, जब एक युवती और उसकी मां ने डॉग को मारने का विरोध किया तो आरोपी उन्ही से उलझने लगा और कहने लगा कि उसने मेरी बहन को काटा है जबकि युवती का कहना है कि वह कुत्ता शांत स्वभाव का है, हो सकता है कि उसकी बहन ने उसको कुत्ते को थोड़ा बहुत छेड़ा होगा इस कारण से उसने उसको थोड़ा काटा पर इसका यह मतलब नहीं कि आप किसी की जान ले लो। युवती ने बताया कि आरोपी द्वारा पहले भी देर रात तक उसके घर के सामने आकर नशे की हालत में हुड़दंगी किया गया है, गाली-गलौज किया गया है और जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दी गई है। जब युवती ने गुरुवार सुबह का सीसीटीवी फुटेज देखा कि लकी राव द्वारा डॉग को बेहरमी से मारा जा रहा है, तो उससे रहा नहीं गया। उसने तुरंत एनिमल NGO से संपर्क किया। युवती ने बताया कि, आरोपी लकी ने गुरुवार की शाम भी उससे विवाद किया और सोशल मीडिया में डेल वीडियो को डिलीट करने का दबाव बनवाया और लकी और उसकी मां द्वारा हाथापाई की भी कोशिश की गई। घर के पास में लगे खम्बे पर CCTV देख वे पीछे हो गए और लकी ने कहा की आपने मेरी जिंदगी बर्बाद की है मैं अब आपकी लाइफ खराब करूँगा।

पशुओं के प्रति जागरूक हो रहा है समाज
एनिमल लवर और रेस्क्यूर आदर्श राय का कहना है कि, बीते कुछ सालों में पशु क्रूरता को लेकर समाज में जागरूकता आई है और लोग पशु के खिलाफ हो रहे क्रूरता के लिए आवाज उठा रहे हैं, साथ ही थाने में FIR भी दर्ज करते हैं। जो बेजुबान पशु खुद के लिए लड़ नहीं सकते खुद की बात बोल नहीं सकते उनके लिए किसी को तो सामने आना पड़ेगा इसलिए वे इस प्रकार से उनकी आवाज बनकर उनको न्याय दिलाने का प्रयास करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से खास अपील की है कि इन बेजुबानों को चोट न पहुंचाए और जब होसके इनकी मदद करें और इनके खिलाफ क्रूरता पर आवाज उठाए। क्योकि ये आप सभी पर आश्रित है।

दुर्ग पुलिस की अपील –

  • कृपया बेजुबान जानवरों पर किसी भी प्रकार की कोई भी वस्तु से मारपीट अथवा अत्याचार ना करें, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • साथ ही आगामी पर्व होली सेलिब्रेशन में बेजुबानों का रखें खास ख्याल, जानवरों पर न फेकें रंग-गुलाल।
Exit mobile version