भिलाई। मंगलवार को गोपाष्टमी पर्व पर ग्राम जरवाय में श्री हरिओम बाबा गौरक्षण ट्रस्ट ने चौथी गोपाष्टमी दिवस मनाया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने गौशाला के विकास की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सब मिलाकर 299 मवेशी है, जिनके देखभाल पर हर वर्ष करीब 55 लाख रुपए खर्च हुआ है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में गायों की संख्या बढ़ने से खर्च और अधिक बढ़ सकता है। अग्रवाल ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकारें गौसेवा एवं गौरक्षण के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है, जिसकी वजह से पूरे देश को एवं प्रदेश में शांति एवं उन्नति स्वाभाविक रूप से दिखाई दे रही है।



उनका स्पष्ट कहना है कि गौ सेवा से अत्यधिक पुण्य की प्राप्ति होती है। गौरक्षण समिति के ट्रस्टी रतन लाल अग्रवाल ने कहां कि ट्रस्ट में अधिक से अधिक लोग जुड़े तथा यथासंभव यथाइच्छा से धनराशि दान करें। पूर्व पार्षद सुषमा जेठानी ने गौ सेवा से प्राप्त होने वाले पुण्य की व्याख्या करते हुए अग्रवाल समाज की प्रशंसा की तथा 11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। बीएसई उद्योग समूह के चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने गौ सेवा की महत्व को बताते हुए कहा कि ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने हिंदू होने का गर्व करते हैं तथा वे गौ सेवा को अत्यधिक महत्व देते हैं।


गुप्ता ने ट्रस्ट को 11 साल तक एक लाख रुपए सालाना देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि वे ट्रस्ट के कार्यों से बेहद प्रभावित हुए, उन्होंने कहा कि वे पहली बार ट्रस्ट के कार्य को देखा तथा स्वयं को धनराशि देने से रोक नहीं पाए। भाजपा नेता अनीता अग्रवाल ने लायंस क्लब एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष के नाते 11- 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा के लिए थोड़ी-थोड़ी धनराशि हर व्यक्ति को देनी चाहिए उनका कहना रहा कि घर संसार के कार्यों में तीज त्योहारों में धनराशि खर्च करते हैं इसी में से कुछ धनराशि गौ माता की सेवा के लिए ट्रस्ट के लिए निकालने की अपील की। मुख्य अतिथि एवं अग्रवाल समाज के प्रमुख हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने गाय को माता क्यों कहा जाता है इस विषय पर सारगर्भित जानकारी दी तथा कहां कि गौ माता की ऋण को कोई चुका नहीं सकता। अखिल भारतीय सनातन समिति के अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने गायों पर 500 से अधिक सवाल एवं जवाब छत्तीसगढ़ी में तैयार करने की जानकारी दी तथा गाय के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसी मौके पर 12 लोगों ने ट्रस्ट को राशि देने की घोषणा की।

गोपाष्टमी पर्व चर्चा शुरू होने से पहले ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने सपरिवार गौ माता की पूजा की। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने गौ माता को गुड खिलाया। चर्चा का संचालन कैलाश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व साडा चेयरमैन सत्य नारायण अग्रवाल, महेंद्र सक्सरिया, जयदेव सिंघल,उमाशंकर अग्रवाल, पवन अग्रवाल मुन्ना, शिरीष अग्रवाल, अशोक बंसल, सुंदर बंसल, संतोष अग्रवाल चरोदा, आशीष अग्रवाल किशोरी लाल सिंघनिया, राजेश अग्रवाल, रमेश चंद मित्तल, राधेश्याम् किर्तुका, मनोज अग्रवाल दुर्ग, मुरारी लाल अग्रवाल, भगवानदास अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, धनपत अग्रवाल, बीना अग्रवाल, चंद्रकांता मांडले निर्मला अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


