DPS की प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत: अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई, जानवर को बचाने के कारण हादसा होने की आशंका

DPS की प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत

उज्जैन। दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की प्रिंसिपल की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। वे इंदौर के निपानिया क्षेत्र में रहती थी और उज्जैन अपडाउन करती थीं। हादसे के वक्त वे खुद कार चलाकर ड्यूटी के लिए उज्जैन जा रही थीं। तभी अचानक धतरावदा से करोंदिया के बीच उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

उज्जैन डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल रेखा पिल्लई की मौत से पूरा स्कूल सदमे में है। मंगलवार को पूरे स्कूल में शोक छाया रहा। सोमवार को नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम धतरावदा के पास यह घटना हुई। 60 वर्षीय रेखा शशिधर पिल्लई इंदौर निपानिया स्थित शिव वाटिका में रहती थीं। वे उज्जैन के जयवंतपुरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्राचार्य थीं। सोमवार को वे खुद ड्राइव करके उज्जैन जा रही थीं। प्रिंसिपल रेखा पिल्लई के पति शशिधर चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और उनका एक बेटा त्रिदेव सिंगापूर में रहता है।

नीलगाय के कारण हादसे की आशंका
पिछले पांच सालों से प्राचार्य की कार चला रहे उज्जैन के करौंदिया निवासी अरुण का कहना है कि मैडम ने उसे इंदौर में एक फ्लैट दे रखा है। सोमवार शाम से शनिवार सुबह तक वे मैडम को इंदौर से कार से उज्जैन लाता और वहीं अपने घर रुक जाता था। शनिवार शाम को वह उज्जैन में अपने वरिवार के साथ रुकता था। शनिवार शाम को मैडम कार ड्राइव करके इंदौर ले जाती थीं और सोमवार को सुबह उज्जैन आ जाती थीं। ड्राइवर अरुण का कहना है कि धतरावदा के आसपास बड़ी संख्या में नीलगाय हैं। आशंका है कि अचानक नीलगाय सड़क पर आ गई होगी और उसे बचाने के कारण मैडम की कार असंतुलित हो हुई होगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SBI Recruitment 2025: एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के...

जॉब डेस्क। बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर...

Same Sex Marriage: मर्दों से है नफरत, दो लड़कियों...

Same Sex Marriage बरेली। बदायूं जिले की दो युवतियों ने समाज की बंदिशों को दरकिनार करते हुए एक-दूसरे के साथ विवाह कर लिया। दोनों युवतियों...

CG – अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: एसपी की...

Big action on illegal liquor मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अम्बागढ़, चौकी जिले में शराब कोचियों पर पुलिस का एक्शन जारी है। गुरुवार को पुलिस...

रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई के स्टूडेंट्स का 10वीं और...

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वधान में चलने वाले रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई में एक बार फिर से शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल...

ट्रेंडिंग