PM नरेंद्र मोदी की रायपुर जनसभा को लेकर दुर्ग BJP की बैठक: दुर्ग जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा- ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी भाजपा… 10 हजार से अधिक लोग यहाँ से जाएंगे राजधानी

दुर्ग। राजधानी रायपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को आने वाले है। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस जिला स्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविशंकर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। भाजपा नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा दुर्ग जिला संगठन के लिए तय संख्या बल को लेकर मंडलवार दायित्व का निर्धारण किया गया।

बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का आगमन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहा है, दुर्ग जिला राजधानी के सबसे समीप का जिला है, इस कारण दुर्ग जिले का उत्तरदायित्व है कि इस जनसभा को सफल बनाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाये। उन्होंने कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन और संपूर्ण विश्व समुदाय नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनना और जानना चाहते हैं। ऐसे में अपने अपने क्षेत्र के प्रबुद्धजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के अन्य वर्ग को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जाने का निमंत्रण देकर तैयार करें।

जितेंद्र वर्मा ने बताया कि जनसभा में निर्धारित समय में प्रातः 10:00 बजे से पूर्व रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पहुंचना है। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की सफल जनसभा के लिए प्रदेश भाजपा से मिली प्रशंसा को कार्यकर्ताओं के साथ शेयर किया, और गृह मंत्री अमित शाह की सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश गुप्ता के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने और आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया।

बैठक में उपाध्यक्ष दिलीप साहू, विनायक नातू, अलका बाघमार, मंत्री पवन शर्मा ,आशीष निमजे, अमिता बंजारे , सह कोषाध्यक्ष निलेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक शिव चंद्राकर, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, सह प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन वाढई, लालेश्वर साहू, लोकमणि चंद्राकर, खेमलाल साहू, सुनील अग्रवाल, डॉ. सुनील साहू, विजय ताम्रकार, फत्ते लाल वर्मा, जितेंद्र यादव, मंडल महामंत्री देवनारायण चंद्राकर, रीता मेश्राम, सैयद आसिफ अली, कृष्णा निर्मलकर, मनमोहन शर्मा, मिथिलेश कश्यप, अनुज साहू ,सतीश साहू, शिव शंकर निषाद, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनायक ताम्रकार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपसिंग सिन्हा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मांडले, पार्षद शिवेंद्र परिहार ,अरुण सिंह, मनीष साहू, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनूप गटागट, नगरीय निकाय प्रकोष्ठ जिला संयोजक पार्षद काशीराम कोसरे, विधि प्रकोष्ठ संयोजक उमाभारती साहू, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक दिलीप देशमुख, बुनकर प्रकोष्ठ जिला संयोजक तारण देवांगन, युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनोज शर्मा, मुकेश सोनकर, महिला मोर्चा जिला महामंत्री जयश्री राजपूत, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, आरटीआई प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजीव अग्रवाल, एनजीओ प्रकोष्ठ जिला संयोजिका चित्रा सिन्हा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक धर्मेंद्र यादव, संजय बोहरा, द्रोण ताम्रकार, राहुल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में डिप्टी CM साव: कुम्हारी नगर...

Deputy CM Saw in action कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान अपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड संधारण,...

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

ट्रेंडिंग