भिलाई। गुणवत्तापूर्ण व ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आज कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कुम्हारी से सुपेला तक एनएच के फ्लाईओवर के कार्य का निरीक्षण किया। कुम्हारी में दूसरे आर्च से संबंधित तकनीकी कार्य शीघ्र पूरा कर दूसरा लेन भी शुरु करने कहा। कुम्हारी के बाद डबरापारा पहुंचने पर निर्माण एजेंसी ने बताया कि जुलाई तक यहां का 90 फीसदी कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पावरहाउस में बारिश के पूर्व ड्रेनेज की सुचारू व्यवस्था के लिए नाली जल्द बनाई जाए। कलेक्टर ने चंद्रा-मौर्या सुपेला में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए आपात स्थिति में थोड़ी देर के मूवमेंट के लिए और ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए जून तक यहां तैयारी की जाए। उन्होंने कुम्हारी, पावरहाउस और सुपेला में पार्किग व्यवस्था को भी दुरस्त करने की तैयारी करने के साथ सौंदर्यीकरण करने कहा। डॉ. भुरे ने इस रूट में प्राथमिकता से ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने कहा। साथ ही पर्याप्त मैनपावर के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। इस दौरान भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, एनएच के कार्यपालन अभियंता राव, एसडीएम बृजेश क्षत्रिय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कुगदा और सुपेला में अंडर ब्रिज- कलेक्टर सबसे पहले सुपेला पहुंचे। यहां रेलवे का अंडर ब्रिज बनना है। इसके एलाइनमेंट और शीघ्र निर्माण आरंभ कराने उन्होंने रेलवे अधिकारियों से चर्चा की। सुपेला में अंडर ब्रिज बनने से भिलाई के हजारों नागरिकों को देर तक क्रासिंग में इंतजार करने से मुक्ति मिलेगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से एलाइनमेंट के वक्त पेड़ों के न्यूनतम नुकसान की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अंडरब्रिज निर्माण में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि दूसरी सड़कों से आ रहा ट्रैफिक व्यवस्थित रहे और किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न बने। इसी तरह कुगदा में अंडरब्रिज बनना है। इस दौरान ट्रैफिक में किसी तरह की दिक्कत न हो, इस संबंध में भी चर्चा रेलवे अधिकारियों से की गई। कुगदा रूट में ट्रैफिक काफी बढ़ा है और क्रासिंग होने की वजह से लोगों को काफी समय बिताना पड़ता है। कुगदा अंडरब्रिज बन जाने से इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। इस दौरान एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय भी उपस्थित थे।