दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के आयुक्त लोकेश चंद्राकर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों के भ्रमण पर है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अपने कलेक्ट्रोरेट कक्ष में नगरीय निकाय की बैठक ली गई थी। कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिक निगम दुर्ग के आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने गुरुवार तड़के सुबह महाराजा चौक का निरीक्षण किया। आयुक्त ने महाराजा चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे। पोटिया कला चौक दोनों साइड में अतिक्रमण ठेले और गुमटियों के माध्यम से होटल, पान दुकान को हटाने के निर्देश देते हुए चौक पर सब्जी एवं फल व्यवसायियों को अपने दुकानों को व्यवस्थित करने तथा आसपास के ठेले में फल बेचने वालों को व्यवस्थित करने के विषय मे और दुकानों के बाहर साफ सफाई न हो वहां तुरन्त एक्शन लेने को कहा गया।



दुकान के बाहर गंदगी होने पर समझाइस देने को कहा, साथ ही न माने जाने पर जुर्माना लगाने के लिए उन्होंने अधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने मिनी माता चौक में और शिवनाथ नदी में निरीक्षण कर नदी के चारो ओर अच्छे से सफाई एवं जंहा-जंहा गंदगी फैला रहे है लोग वह जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही नदी के पास लोहे की जाली टूटी हुई है तत्काल बनाने को कहा और साथ ही प्रतिदिन सफाई व्यवस्था व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश आयुक्त ने मौके पर अधिकारियों को दिए। मार्केट क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी आयुक्त ने देखी।

गौरतलब है कि महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने मार्केट क्षेत्रों में दोपहर व शाम कचरा कलेक्शन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में दोपहर व शाम में भी मार्केट क्षेत्रों से कचरा का उठाव किया जा रहा है। बाजार क्षेत्रों में सुबह से शाम एवं रात तक कचरा का फैलाव हो जाता है इसको देखते हुए रात्रि में इन कचरा को हटाने का काम स्वच्छता कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है। वही दिन में भी सुबह सुबह वार्डो सहित मार्केट क्षेत्रों की विशेष साफ सफाई की जाती है।

आयुक्त के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, सफाई दरोगा सुरेश भारती, राजेन्द्र सराठे, राजू सिंह, मनोहर शिंदे, रामलाल भट्ट, परम ए लक्ष्मी सहित सुपरबाजार व स्वास्थ्य विभाग अमला आदि उपस्थित रहे। निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जितने भी दुर्ग निगम सीमा क्षेत्र में यात्री प्रतीक्षालय है जहां लोगों का आना जाना वाहनों के इंतजार में लगा होता है ऐसे सभी यात्री प्रतीक्षालय में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और नियमित रूप से सफाई रहे।

यात्री प्रतीक्षालय में अवैध पोस्टर इत्यादि को हटाने का कार्य करें तथा यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम मौजूद हो। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा भी अपने शहर को विशेष पहचान दिलाने विशेष प्रयास किये जा रहें है। साथ ही आम नागरिकों व नगरीय क्षेत्र के व्यवसायियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


