75 हजार कमाने का दुर्ग प्रशासन दे रहा है सुनहरा मौका: डिस्ट्रिक्ट लोगो सुझाकर जीत सकते हैं पुरस्कार राशि… डिस्ट्रिक्ट टैग लाईन प्रतिस्पर्धा भी… ऐसे करे अप्लाई

दुर्ग। जिला प्रशासन द्वारा डिस्ट्रिक्ट लोगो प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट लोगो सुझाकर प्रतिभागी 75 हजार रूपए की नगद राशि जीत सकते हैं। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट टैग लाईन कॉम्पीटिशन आयोजित किया जा रहा है। इसमें डिस्ट्रिक्ट टैग लाईन सुझाकर प्रतिभागी 25 हजार रूपए की राशि जीत सकते हैं। इसे 21 अप्रैल तक durgcompetitions@gmail.com में स्वयं के पहचान पत्र के साथ मेल कर सकते हैं।

दिशानिर्देश

  • मिनिमलिस्ट डिजाइन होना चाहिए।
  • दुर्ग की पहचान को उजागर कर छत्तीसगढ़ी तत्वों को शामिल किया जाए।
  • हिन्दी/अंग्रेजी में हो सकता है
Exit mobile version