दुर्ग निगमायुक्त ने किया निरीक्षण: निगम कार्यालय से नदारत मिले 36 अधिकारी और कर्मचारी, बस स्टैंड में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों का कटा चालान

दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन का मतदान संपन्न होने के बाद नगर निगम में जनहित के कार्यो को गति पर लाने के लिए आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने ऑफिस खुलते ही उपस्थित पंजी का निरीक्षण किया,उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के साथ निगम मुख्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण कर विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियो की उपास्थिति की जांच की। वही जांच के दौरान 36 अधिकारी,कर्मचारी व प्लेसमेंट के कर्मचारी विभाग में अनुपस्थित पाये गए। सभी अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्य पर मुस्तैद रहकर जनहित के कार्यो को गति प्रदान करें। उन्होंने निर्देश में कहा समय- समय पर सभी विभागों की कार्यालयीन समय 10 बजे उपास्थिति की जांच की जावेगी।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मोहेंद्र साहू,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, निज सहायक आयुक्त शुभम गोइर मौजूद रहें।

वहीं दूसरी ओर आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने सोमवार अल सुबह नया बस स्टैंड पहुँचे। उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए।निरीक्षण के मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित स्वास्थ्य विभाग अमला मौजूद रहे। आयुक्त ने बतलाया कि शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर पालिक निगम विशेष कदम उठा रही है। जिसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है जिससे शहर की स्वच्छ छवि बने और सुंदर स्वच्छ दिखे। उन्होंने इस दौरान नया बस स्टैंड की सफाई देखी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण करते हुए सडक किनारे, नाली के ऊपर सहित अन्य स्थानों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो को हटाने का अभियान चलाने को कहा गया। गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों की चालान काटने के निर्देश भी दिये।

सफाई दरोगा राजू सिंह ने नया बस स्टैंड के 6 दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने गंदगी फैलाने पर 2700 रुपये जुर्माना लिया गया।आयुक्त ने कहा कि छोटे-छोटे फुटकर विक्रेता जो कि सडक़ के किनारे सुबह एवं शाम को पृथक-पृथक व्यवसाय करते हैं।इन्हें कचरा फैलने से रोकने के लिए उचित उपाय अपनाना जरूरी है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में हालांकि निगम हर घर पहुंच रहा है परंतु ठेला, गुमटी व्यवसायी को अपने आसपास स्वच्छता बरकरार रखना होगा। कचरा को एक डस्टबिन में रखने के बाद स्वच्छता कर्मचारी को कचरा देने से कचरा इधर- उधर फैलने का खतरा कम हो जाता है, वही कचरा सीधे डस्टबिन से एसएलआरएम सेंटर में पहुंच जाता है जिसके माध्यम से इसका पृथक्कीकरण किया जाता है जिससे गीले कचरे से खाद का निर्माण किया जाता है।दुर्ग निगम इसके लिए सतत प्रयासरत है परंतु आम नागरिकों की सहभागिता इसमें नितांत आवश्यक है जिसके चलते ही कचरा को पूर्णरूपेण शहर से हटाया जा सकता है।निगम ने कचरा फैलाने वालों के ऊपर जुर्माना की कार्यवाही जारी रखी है।

शहर में किसी को भी फेंकते पाए जाने पर तथा गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। नाली के समीप मलबा रखने वालों को भी हिदायत दी जा रही है, प्रायः यह देखा जाता है कि नाली के समीप मलबा होने से मलबा नाली में चला जाता है और नाली जाम हो जाती है तथा स्वच्छता कर्मचारियों को सफाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने निर्माण एवं विध्वंस के मटेरियल को हटवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने मटेरियल रखने वालों को चेतावनी के साथ ही जुर्माना भी लगाने कर निर्देश दिए है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग