भिलाई में दुर्ग पुलिस ने सटोरियों पर कसा शिकंजा: रंगे हाथों पकड़े गए 3 आरोपी… पुलिस को क्या-क्या मिला?

भिलाई। भिलाई में दुर्ग पुलिस ने 3 सटोरियों को दबोचा है। इन तीनों आरोपियों के द्वारा छावनी थाना क्षेत्र के पावर हॉउस इलाके में सट्टा खिलवाया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, अजरूद्दीन उर्फ टिड्डा उम्र 26 साल, उत्तम सिंह उम्र 24 साल और राहुल घोरे उम्र 26 साल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इन्हें पहले भी कई बार सट्टा पट्टी लिखने के आरोप में जेल भेज चुकी है। पुलिस ने बताया कि, ये तीनों इंदिरा नगर कैंप 2 में सट्टा पट्टी लिख रहे थे। उच्च अधिकारियों को इनके खिलाफ शिकायत पहुंची। तब छावनी थाना प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर ने एक टीम भेजकर वहां छापेमारी की और तीनों को रंगे हाथ सट्टा खिलाते हुए अरेस्ट किया।

पुलिस को टिड्डा के पास से एक मोबाईल फोन, 5000 रुपये नगद, उत्तम सिंह के कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी और 2 हजार रुपए नगद और राहुल घोरे के पास से सट्टा पट्टी और 1 हजार रुपए नगद जब्त किया गया है। रविवार 28 अप्रैल को पुलिस ने केसरी लॉज के सामने पावर हाऊस भिलाई में तीनों आरोपियों को ऑन लाइन सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया और इनके खिलाफ छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया है।

दुर्ग पुलिस महानिरक्षक रामगोपाल गर्ग और SP जितेंद्र शुक्ला ने सख्त निर्देश दे रखा है कि जिले में कहीं भी कबाड़, जुआ सट्टा और नशे का अवैध कारोबार नहीं चलना चाहिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि यदि कोई शिकायत मिली और सबूत मिला तो आरोपी के साथ-साथ जिम्मेदार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पर भी कार्रवाई होगी। जैसे ही यह जानकारी मिली की छावनी थाना क्षेत्र में अवैध सट्टा पट्टी का कारोबार चल रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन सिंह राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में छावनी पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग