संतोष रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के CS, IT और सिविल ब्रांच को NBA की मिली मान्यता… इंटरनेशनल लेवल पर R-1 के स्टूडेंट्स को मिलेगी पहचान

भिलाई। भिलाई के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) और सिविल ब्रांच को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन (एनबीए) ने एक्रेडिटेशन दे दिया है। इसका मतलब यह है कि रूंगटा R-1 इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलने वाली डिग्री की मान्यता अब सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलेगी। इससे पहले ब्रांच इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को यह मान्यता दी गई थी।

आपको बता दें कि, एनबीए से ब्रांच एक्रेडिटेड होने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरियों की संभावनाएं कई गुना बढ़ जाती है। देश की नामी शैक्षणिक संस्थानों को जिस तरह नैक से ग्रेड हासिल करना जरूरी है उतनी ही जरूरी एनबीए भी है। इससे सीधे तौर पर विद्यार्थियों को फायदा होता है। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान आई नामी मल्टीनेशनल कंपनियां एनबीए एक्रेडिटेशन वाले ब्रांच और उनके विद्यार्थियों को विशेष तरजीह देती है। कुछ कंपनियों ने तो इसे अनिवार्य भी कर दिया है।

गौरतलबा है कि, प्रदेश में संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ कॉलेज (आर-1) सहित चुनिंदा निजी शैक्षणिक संस्थानों में ही एनबीए की मान्यता है। उक्त ब्रांच की प्रयोगशाला, अनुभवी प्रोफेसर्स प्रोजेक्ट, रिसर्च हब जैसे दर्जनों मापदंडों को पूरा करने के बाद ही एनबीए ब्रांच को एक्रेडिटेशन देता है। इस उपलब्धि पर ग्रुप चेयरमैन संतोष रूंगटा ने हर्ष व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में मारपीट और चाकूबाजी करने वाले आरोपियों की...

भिलाई। दुर्ग पुलिस बदमाशों और गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ इन दिनों बेहद ही सख्त रूप अपना रही है। छावनी थाना क्षेत्र में मारपीट...

ओडिशा में दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र वर्मा का जनसंपर्क…...

ओडिसा में मोदी की लहर, जनता भाजपा सरकार बनाने तैयार है - गजेंद्र यादव प्राचीन शिव मंदिर में प्रार्थना कर प्रचार करने निकले विधायक गजेंद्र...

भिलाई टाउनशिप के रहवासियों के लिए गुड न्यूज़: सांसद...

अब धमतरी के गंगरेल डैम से होगा मरोदा डैम में 400 क्यूसेक वाटर सप्लाई मरोदा डैम में पानी की कमी की वजह से प्रबंधन ने...

6 साल बाद हत्या का आरोपी पकड़ाया: रायपुर से...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। हत्या का आरोपी मुकेश चौहान 6 साल से फरार...

ट्रेंडिंग