नशे के सौदागरों के खिलाफ दुर्ग पुलिस का बड़ा एक्शन: युवाओं में जहर घोलने वाले GRP आरक्षक समेत 4 ड्रग पेडलर को दुर्ग पुलिस ने किया अरेस्ट, एक कांस्टेबल फरार… 10 KG से ज्यादा मादक पदार्थ जब्त; पुलिस ने जारी किया नाम और फोटो

दुर्ग। जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने 4 ऐसे ड्रग पेडलर को पकड़ा है, जो युवाओं के बीच जहर घोल रहे थे। उनको मादक प्रदार्थ बेच कर उनका जीवन ख़राब कर रहे थे। चरों आरोपी पर गांजा तस्करी का आरोप है। पास से 11 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि, गांजा सप्लाई में संलिप्त जीआरपी राजनांदगांव के एक आरक्षक सहित चार आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। जीआरपी आरक्षक ड्यूटी की आड़ में गांजा तस्करी का काम करता था।

गांजा लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहे तस्करों को घेराबंदी कर दबोचा गया। जीआरपी दुर्ग का आरक्षक वसीम अहमद फरार बताया जा रहा है। दुर्ग सीएसपी टीम एवं थाना मोहन नगर ने संयुक्त कार्यवाही की है। आरोपियों के पास से 14500 जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार, थाना मोहन नगर क्षेत्र में सूर्या होटल के पीछे पीपल पेड़ के पास मादक पदार्थ गांजा रखकर बेंचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे थे। सूचना पर से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

दुर्ग CSP वैभव बैंकर (IPS) ने बताय कि, सिविल टीम दुर्ग एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर हुलिया से संबंधित व्यक्तियों की खोजबीन की गई। जिसमें सूर्या होटल के पीछे पीपल झाड़ के नीचे हुलिये से मिलते चार लड़के मिले जो पुलिस टीम के पास पहुंचते ही भागने की कोशिश करने लगे आरोपीगणों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पकड़े जाने पर शुरू में गोल मोल जवाब दे रहे थे तलाशी के उपरांत कपड़े के थैले में प्लॉस्टिक की बोरी के अंदर खोलकर देखने पर उसमें भूरे रंग के अलग-अलग पैकेट में गांजा होना पाया गया। तब मौके पर ही थाना मोहन नगर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई।

गांजा लाने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीगण लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे थे लेकिन निरंतर एवं सघन पूछताछ में एक आरोपी द्वारा अपना परिचय जीआरपी पुलिस आरक्षक राजनांदगांव का होना बताया और उक्त मादक पदार्थ गांजा को दुर्ग जीआरपी के आरक्षक वसीम अहमद निवासी केलाबाड़ी दुर्ग के द्वारा उपलब्ध कराने हेतु उसे देना बताया एवं आरोपी को पूर्व में भी उक्त आरक्षक द्वारा चार-पांच बार गांजा उपलब्ध कराने की बात बताई और गांजे की बिकी रकम को आरक्षक वसीम अहमद को नगदी देना बताया गया। जीआरपी दुर्ग के आरक्षक वसीम अहमद को मामले की भनक लगते ही अपना मोबाईल बंद कर डियूटी स्थल से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है। आरोपीगणों से कुल 11 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।

एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में मोहन नगर थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी एवं उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, आरक्षक कांति शर्मा, प्र.आर. चंद्रशेखर बंजीर (सायबर सेल), तथा सिविल टीम के आरक्षक जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, थॉमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय कुमार यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

ट्रेंडिंग