दुर्ग पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को पकड़ा: सड़क किनारे बेच रहा था गांजा… पुलिस ने रेड मारकर किया अरेस्ट

दुर्ग। दुर्ग पुलिस अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस को पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा से 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 23.11.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि गोल्डन चौक ग्राम धनोरा में रोड किनारे महेन्द्र टंडन नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से गांजा मादक पदार्थ रखकर बिक्री कर रहा है जिस संबंध में हमराह स्टाफ व गवाहों के तस्दीक एवं रेड कार्यवाही किया गया है।

आरोपी के कब्जे से एक बोरी में रखे 2 किलो 100 ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 20,000 रूपये तथा बिक्री में प्राप्त रकम 350 रूपये कुल जुमला 20,350 रूपये को जब्त किया गया है। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी महेन्द्र टंडन पिता स्व० ईश्वर टंडन उम्र 24 साल, साकिन गोल्डन चौक, रोहिणी पुरम फेस-3, ग्राम धनोरा, थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग (छ0ग0) को समय सदर पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें, जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों के पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा (रा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू के नेतृत्व में थाना पदमनाभपुर पुलिस को ये कामयाबी मिली है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पदमनाभपुर निरीक्षक श्री अनिल कुमार साहू, सउनि रामस्वरूप कुरेशिया, आरक्षक 1498 दीपक मानिकपुरी, आर 528 शरद सिंह, आर0 75 दुर्गेश यादव, आर0 1546 कमलेश यादव एवं 1362 प्यारेलाल साहू की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।