VIDEO: भिलाई के मेडिकल स्टोर्स से हो रही थी नशीली दवाओं की सप्लाई: दुर्ग पुलिस ने रैकेट का किया खुलासा…महिला समेत 5 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट

भिलाई। लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर चार पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी बीएन मीणा ने बताया कि न्यू खुर्सीपार स्थित श्याम मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा कुछ लोगों को नशे की दवा बेचने की शिकायत मिली थी। सूचना पर पुलिस ने सिविल ड्रेस में मेडिकल स्टोर्स के आसपास मंडरा रहे थे। इस दौरान बाइक (सीजी 07 एटी 4209) में सवार होकर दो युवक और महिला चुनरी से मुंह बांधकर पहुंची थी। कुछ देर बाद श्याम मेडिकल स्टोर के संचालक अजय अग्रवाल 4 कार्टून दुकान से बाहर निकाला और बाइक में आये दोनों युवकों और महिला को थमा दिया।


मेडिकल स्टोर्स में पहुंचने वाले युवक जवाहर नगर भिलाई निवासी राकेश वर्मा और स्टेशन मरोदा निवासी जग्गु उर्फ जागेश्वर निषाद, कृष्णा नगर सुपेला महिला शफक बानो को पकड़ लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर अलग-अलग बाक्स में 67056 नग नशीले टेबलेट, कैप्सूल और नगदी 24 हजार रूपये बरामद हुए। इस दौरान एएसपी शहर संजय ध्रुव, डीएसपी क्राइम नासर सिद्धकी, सीएसपी विश्वास चंद्राकर, डॉ जितेन्द्र यादव, खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, नारकोटिक सेल गौरव तिवारी समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

आरोपी श्याम मेडिकल स्टोर के संचालक मेन मार्केट न्यू खुर्सीपार जोन 3 निवासी अजय अग्रवाल 33 वर्ष से पूछताछ करने पर बताया कि कुछ माह पूर्व से रायपुर निवासी मेडिकल रिप्रिजेंटीव नितिन सिम्मी के साथ पहचान हुई। अपने मेडिकल स्टोर पर मार्केटिंग के लिये आना जाना करता था। जिसके द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ उपलब्ध करा देना बताया था। एक युवक मेडिकल सेल्समेन राकेश वर्मा के द्वारा नशीली दवाईयों की बेचने मांग भी की थी। इस कारोबार में शामिल अटल आवास म.नं. 27 , जवाहर नगर राकेश वर्मा 27 वर्ष, स्टेशन मरोदा चंद्राकर डेली नीड्स के पास नेवई जग्गू उर्फ जागेश्वर 26 वर्ष , अजय अग्रवाल, वेदांता अस्पताल के सामने , कृष्णा नगर सुपेला शफक बानो 20 वर्ष , ओम सोसायटी रायपुर नितिन सिम्मी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद नशे के समानो की कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग निगम आयुक्त ने की शहर में संचालित विकास...

दुर्ग। दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने गुरुवार को अपने कक्ष में सभी विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत...

रिसाली में हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम: स्वच्छता...

रिसाली, दुर्ग। गांधी जयंती सांसद, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, और महापौर शशि सिन्हा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में शामिल हुए। उन्होंने विजेता प्रतिभागी...

गांधी जयंती पर झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे MLA...

दुर्ग। दुर्ग निगम द्वारा गांधी जयंती पर नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान कर स्वच्छता का सन्देश दिया। राष्ट्रपिता...

गांधी जयंती के दिन समाप्त हुआ “स्वच्छता पखवाड़ा”, भिलाई...

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़े की शुरूवात 17 सितम्बर भेलवा तालाब से शुरू होकर आज नगर निगम भिलाई...

ट्रेंडिंग