दुर्ग-भिलाई, रायपुर समेत प्रदेशभर में कार में घूमकर चोरी करने वाले भोपाली गैंग को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा… सुने घरों को बनाते थे टारगेट, बीते दिनों हुई कई चोरी… नाकेबंदी में आरक्षक को कुचलने का किया प्रयास; पुलिस आज करेगी खुलासा

  • जेल में बनाया था तीनों आरोपियों ने गैंग
  • आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
  • एक दर्जन से अधिक फर्जी नंबर प्लेट बरामद
  • नाकेबंदी में पुलिस कांस्टेबल पर किया लोहे के रॉड से हमला
  • आरक्षक का हत्या का किया प्रयास
  • 4 अप्रैल को भोपाल से निकले थे आरोपी
  • भिलाई-दुर्ग में एक दर्जन सूने मकानों में की चोरी

दुर्ग। दुर्ग-भिलाई, रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले भोपाली गैंग को दुर्ग पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। ये चोर ताला लगे सुने घरों को अपना निशाना बनाता थे। भिलाई के प्रियदर्शनी परिसर पूरब और पश्चिम में इन्ही चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया था। जब ये भागने के फिराक में थे तब दुर्ग पुलिस ने नाकाबंदी कर इन्हें पकड़ने का प्रयास किया। भागते समय इन्होंने पुलगांव क्षेत्र में क्राइम ब्रांच के आरक्षक को कुचलना की कोशिश की परंतु भागने के दौरान तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

जेल में बनाया था तीनों आरोपियों ने गैंग
आरोपियों पर रायपुर में पुलिसकर्मी के घर चोरी का प्रयास करने के साथ-साथ 2 घरों में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके था। पुलिस ने अनूप सिंह, अमित सिंह और राकेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के द्वारा भोपाल से निकलकर कार से घुम घुमकर छत्तीसगढ़ समेत कई दूसरे राज्यों में भी चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके है। मिली जानकारी के अनुसार जब तीनों भोपाल जेल बंद थे तब इन तीनों की दोस्ती हुई उसके बाद इन तीनों ने चोरी का गैंग बनाया।

आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रोजाना अपनी कार का नंबर प्लेट बदलते थे। दुर्ग पुलिस ने पुलगांव के पास इन्हें पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर रोकने का प्रयास किया था लेकिन शातिर बदमाशो ने पीछा कर रहे पुलिस कर्मियों की गाड़ी को टक्क मार दी। चर्चा है कि, बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर गोली भी चलाई है। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए। पुलगांव थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है।

एक दर्जन से अधिक फर्जी नंबर प्लेट बरामद
आरोपियों के पास से स्विफ्ट कार समेत टेलिस्कोप, जीपीएस सिस्टम समेत चोरी का सामान और नगदी जब्त की गई है। दुर्ग पुलिस एसपी जितेंद्र शुक्ला ने आज पुरे मामले का खुलासा किया। आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इनके पास से आधा दर्जन से अधिक फर्जी नंबर प्लेट भी मिले हैं।

नाकेबंदी में पुलिस कांस्टेबल पर किया लोहे के रॉड से हमला
पुलिस इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, जिले में नाकाबंदी कर इन चोरों के बारें में जानकारी जुताई जा रही थी। घटना स्थल के आस-पास एवं आने-जाने वाले मार्गों में लगे CCTV फूटेज संकलित कर सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। जिसमें घटना स्थलो के आस-पास अलग-अलग समय पर संदिग्ध सिल्वर रंग की कार में 3 व्यक्ति की उपस्थिति परिलक्षित हुई। जिसके आधार पर उक्त सिल्वर रंग की कार की पत्तासाजी हेतु तत्काल नाकेबंदी का पॉईंट लगाया गया था। पतासाजी के दौरान रविवार को नाकाबंदी पॉईंट पुलगांव नाला के पास एक सिल्वर रंग की कार को आते देख नाका पॉईंट पर रोका गया जिसमें से एक संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी से बाहर निकलकर डियूटी पर लगे आरक्षक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया जिसे देखकर डियूटी स्थल पर लगे अन्य कर्मचारी कार की ओर दौड़े जबतक वह व्यक्ति कार में बैठकर अपने अन्य साथियों के साथ भागने लगा।

आरक्षक का हत्या का किया प्रयास
जिसे देखकर आरक्षक के द्वारा अपने मोटर सायकल से पीछा करने के लिये जैसे ही प्रयास किया उस सिल्वर रंग की कार में सवार व्यक्तियों के द्वारा आरक्षक पर फिर से वाहन को तेज गति से पीछे कर मोटर सायकल पर चढ़ा दिया। जिससे आरक्षक गिर गया वाहन चालक के द्वारा हत्या करने की नियत से कार को पीछे करके दोबारा मोटर सायकल पर चढ़ाया और फरार हो गया। उक्त वाहन चालक एवं उसमें सवार व्यक्तियों के विरूद्ध थाना पुलगांव में अपराध पंजीबद्ध कर वाहन की पतासाजी हेतु नाकाबंदी का पॉईंट लगाया गया था।

4 अप्रैल को भोपाल से निकले थे आरोपी
सोमवार को सिल्वर रंग की कार को पुलगांव चौक में एमसीपी के दौरान एसीसीयू के कर्मचारियों के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी गुमराह करते रहे किंतु अच्छे से पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना और फरार होने के दौरान नाकाबंदी में पुलिस के द्वारा रोके जाने पर हत्या करने की नियत से लोहे के राड से वार करना एवं कार से ठोकर मारकर जानलेवा हमला करने की बात को स्वीकार किये। आरोपियों से पूछताछ एवं कथन लेने पर बताये कि दिनांक 04.04.2024 को भोपाल म.प्र. से 03 लोग सिल्वर रंग की मारूति कार से रायपुर एवं दुर्ग चोरी करने के लिये निकले थे दिनांक 05.04.2024 को शाम करीबन 06 बजे रायपुर पहुंच कर रायपुर क्षेत्र का भ्रमण कर शाम करीब 7 से 8 के मध्य सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी कर नगद रकम एवं सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गय।

भिलाई-दुर्ग में एक दर्जन सूने मकानों में की चोरी
आरोपियों के रायपुर हाईवे किनारे गाड़ी रोकर कर विश्राम किया एवं सुबह होते ही मुख्य मार्ग से होते हुये दुर्ग अंतर्गत 02 सूने मकान में 12 बजे से आकर सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत 04 सूने मकान एवं भिलाई नगर थाना लेकर शाम 07 बजे तक 06 घरों में ताला तोड़ने की घटना कर कैश एवं सोने-बांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई मशरूका जुमला कीमती तकरीबन 10 लाख रूपये बरामद कर जब्त किया गया। * आरोपियों द्वारा कार से घूम-घूम कर वॉकी-टॉकी से बातचीत कर सूने मकान में चोरी की घटना को देते थे अंजाम। पुलिस ने बताया कि, आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान राज्य में करीबन 35 मामलें दर्ज है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना पुलगांव ने संयुक्त कार्रवाई की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग