ललित कबाड़ी में Durg Police की Raid: 60 लाख रूपए का सामान जब्त… चोरी के वाहनों को काटकर बनाया जा रहा था कबाड़, मौके से ललित फरार; गोडाउन सील

  • जामुल TI और ACCU प्रभारी ने मारी रेड
  • वाहनों को काटकर बनाया जा रहा था कबाड़
  • मौके पर मिला मैनेजर राकेश मिश्रा
  • 60 लाख रूपए का कबाड़ पुलिस ने किया जब्त
  • चोरी की गाड़ी बेचने के आरोप में कई बार हो चूका है गिरफ्तार
  • छापेमारी से पहले हो जाता है फरार

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने बड़े दिनों बाद कबाड़ी के ऊपर कार्रवाई की है। पुलिस ने बहुचर्चित ललित कबाड़ी के गोकुल नगर जामुल स्थित गोदाम में अचानक रेड मारी। पुलिस की टीम जैसे ही पहुंची वैसे ही कबाड़ी गोदाम में खलबली मच गई। इस कबाड़ी गोदाम से अवैध रूप से रखा गया पुरानी बाइक का चेचिस, नैनो कार, सबमर्शियल पंप सहित तीन ट्रकों मे लोड अवैध कबाड़ का समान पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने सभी जब्त सामानों की कीमत 60 लाख रूपए आंकी है। मौके से ललित फरार पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि, की यहां चोरी की गाड़ियों को काटकर कबाड़ बनाया जा रहा था।

जामुल TI और ACCU प्रभारी ने मारी रेड
पुलिस ने बताया कि, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि थाना जामुल क्षेत्र के गोकुल नगर में ललित कबाड़ी द्वारा यार्ड बनाकर उसमें बड़ी मात्रा में चोरी के वाहन की कटिंग कर उसका कबाड़ रखा जा रहा है और ट्रकों मे लादकर बाहर भेजा जा रहा है। सूचना पर दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला (IPS) के कार्रवाई के आदेश दिए। सिटी ASP सुखनंदन राठौर के निर्देश में CSP दुर्ग चिराग जैन (IPS ), भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन मे जामुल थाना प्रभारी केशव कोसले और ACCU प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय के द्वारा गोकुल नगर स्थित ललित कबाड़ी के गोदाम में रेड मारी गई।

वाहनों को काटकर बनाया जा रहा था कबाड़
अवैध रूप से रखे गये कबाड़ जिसमे विभिन्न प्रकार के कटे फिटे पुराने वाहन को कटिंग कर कबाड़ के रूप में तबदील कर अवैध परिवहन करने की नियत से अलग-अलग वाहन में लोड कर रखा जाना पाया गया। पुलिस को मौके पर ललित कबाड़ी का मैनेजर राकेश मिश्रा उपस्थित मिला साथ ही कबाड़ी के यार्ड में 3 ट्रक जिसका नंबर CG 07 C 1765, CG 07 C 6287 और CG 04 ZD 8727 है उसमें कबाड़ लोडेड था। मौके से पुलिस को एक सफेद रंग की टाटा नैनो कार, पुरानी बाईक का चेचिस नवंर DFFBJA57001 और सबमर्शियल पंप मिला।

मौके पर मिला मैनेजर राकेश मिश्रा
पुलिस ने मौके में मौजूद आरोपी राकेश मिश्रा, उम्र 26 साल, निवासी सुपेला भिलाई से ट्रक में लोड कबाड़ सामान के बारे में पूछताछ कर धारा 91 जा०फौ० का नोटिस दिया गया। आरोपी द्वारा लिखित में उक्त कबाड़ सामान और नैनो कार, पुरानी बाईक की चेचिस, सबमर्शियल पंप के सबंध में अपने पास किसी प्रकार का खरीदी बिक्री संबंधी कागजात रसीद नहीं होना लिखित में दिया। मौके पर साक्षियों की उपस्थिति में कबाड़ से भरे ट्रक को जब्त कर वाहनों मे लदे कबाड़ सामान को धर्मकांटा से तौल कराया गया।

60 लाख रूपए का कबाड़ पुलिस ने किया जब्त
ट्रक क्रमांक CG 07 C 1765 में 15,790 टन, CG 07 C 6287 में 20 टन 600 और CG 04 ZD 872 में 7.950 किलो कबाड़ जिसकी कीमत 60,00,000 रूपयें को गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर पुलिस ने पाने कब्जे में लिया। यार्ड मे आपत्तिजनक सामाग्री पाये जाने से उसे सील कर दिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने पर धारा 41 (1+4) जा. फौ /379 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है।

चोरी की गाड़ी बेचने के आरोप में कई बार हो चूका है गिरफ्तार
पुलिस ने ललित कबाड़ी को कई बार आटो, सेंटरिंग, सरिया और चोरी का अन्य स्क्रैप खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कुछ महीने पहले ही उसने रेलवे की पटरी को काटकर चोरी किया था। इस मामले में आरपीएफ ने केस दर्ज किया था। इस मामले में भी ललित कबाड़ी कई महीने फरार रहा। जमानत मिलते ही वो फिर से अपना गैर कानूनी कबाड़ का कारोबार शुरू कर देता है।

छापेमारी से पहले हो जाता है फरार
पुलिस के छापेमारी के पहले ललित कबाड़ी हमेशा फरार हो जाता है। जितनी भी बार एसपी के निर्देश पर कोई अधिकारी छापेमारी करता है तो उसे इसकी सूचना पहले ही मिल जाती है। इसलिए ललित कबाड़ी पुलिस की पकड़ से फरार हो जाता है। इससे पहले भी 2023 में विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने एक बड़ी टीम बनाकर जिले के सभी कबाड़ियों के यहां छापेमारी की थी। उस समय भी ललित को इसकी सूचना मिल गई थी और वो वहां से फरार हो गया था।

संबंधित खबरें पढ़िए…

खबरें और भी हैं...
संबंधित

डॉक्टर्स ने थामा बीजेपी का दामन: प्रदेश अध्यक्ष किरण...

भिलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह शनिवार को भिलाई प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वो स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पहुंचे और 300...

दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कांग्रेस पर किया...

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने गौ वंश की हत्या को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला...

दुर्ग लोकसभा चुनाव का कमान संभाला पूर्व CM बघेल...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा चुनाव की कमान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री किसान नेता भूपेश बघेल पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संभाल लिया है उनके नेतृत्व...

विजय को विजय दिलाने मैदान में उतरे वैशाली नगर...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को वैशाली नगर विधानसभा से एक लाख की लीड दिलाने के संकल्प को और...

ट्रेंडिंग