इंटर स्टेट ड्रग्स तस्करों पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा: बिहार के 3 युवक 40 Kg गांजे के साथ अरेस्ट… छावनी थाना और ACCU को कैसे मिली सफलता…? जानिए

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटर स्टेट गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 40 किलोग्राम से ज्यादा गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। ACCU (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) दुर्ग और छावनी थाना ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर शिकंजा कसा है। पुलिस की टीम नशे के कारोबारियों पर लगातार नजर रख रही थी। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर भी पुलिस निगाह रखी हुई थी। शहर के बॉर्डर पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था। इसी दौरान पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन युवक जिनकी उम्र 20-22 साल लग रही है। उन तीनों के पास अलग-अलग पिट्ठू बैग में में गांजा है और तीनों रायपुर जाने होण्डा शो रूम पावर हाउस के पास खड़े है।

बिहार के रहने वाले है तीनों आरोपी
मुखबिर से मिली सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर पिट्ठू बैग रखे तीनों व्यक्तियों को पकड़ा गय। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम अजीत कुमार, दीपक कुमार सिंह और बिगन अंसारी बताया। जिनके पास रखे पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर अजीत कुमार के पास रखे बैग से 16.900 किलोग्राम दीपक कुमार के पास से 12 किलोग्राम और बिगन अंसारी के पास से 12 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। संयुक्त रूप से आरोपियों के कब्ते से कुल 40.900 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा और 3 नग मोबाइल सहित तकरीयन 4 लाख 17 हजार रूपये का सामान जब्त किया गया। आगे की कार्रवाई छावनी थाना से की जा रही है। तीनों आरोपी गोपालगंज बिहार के रहने वाले है।

अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक्शन लेने के SP ने दिए है सख्त निर्देश
SP जीतेन्द्र शुक्ला (आईपीएस) ने दुर्ग में अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ मुहीम चलाकर उन्हें पकड़ने के सख्त निर्देश है। निर्देश के पालन में भिलाई सिटी ASP सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), क्राइम ASP ऋचा मिश्रा (रा.पु.से.), क्राइम DSP हेम प्रकाश नायक, छावनी CSP हरीश पाटिल (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में ACCU (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम और थाना प्रभारी छावनी SI चेतन चंद्राकर के नेतृत्व में ACCU और छावनी थाना की एक संयुक्त टीम बना कर कार्रवाई में लगाया गया था। टीम में ACCU से ASI चंद्रशेखर सोनी, हेड कांस्टेबल संतोष मिश्रा, आरक्षक रिंकू सोनी, जी. रवि, गुनीत कुमार, शौकत अली और विक्रांत यदु और थाना छावनी से SI वरूण देवता, आरक्षक पंकज राय, धर्मेन्द्र सिंह साहिल रहे।