छत्तीसगढ़ में बनेगा सियान हेल्पलाइन: पार्षद वशिष्ठ ने सीनियर सिटीजन को सुरक्षा प्रदान करने CM को सौंपा था ज्ञापन…मुख्यमंत्री बघेल ने CS को दिया निर्देश; SP डॉ. पल्लव ने सियान महोत्सव के पोस्टर का किया विमोचन

रायपुर, भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सियान हेल्प लाइन शुरु करने का निर्देश मुख्य सचिव अभिताभ जैन को दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश का स्वागत करते हुए पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने आभार जताया है। मिश्रा ने 20 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ठ नागरिकों को उचित सुरक्षा प्रदान करने एक ज्ञापन सौंपा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव पुलिस एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर हेल्पलाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

ज्ञापन में मिश्रा ने कहा कि, वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय में हेल्पलाइन की सुविधा जिसका संपर्क नंबर हो जिन्हें कॉल करने पर आवश्यक व्यवस्था हो सके। वरिष्ठ नागरिकों को शिकायतों की जांच के लिए पृथक से व्यवस्था जिसकी मॉनिटरिंग एक राजपत्रित अधिकारी के द्वारा की जावे। वरिष्ठ नागरिकों के शिकायतों पर पंजीबद्ध अपराध पे त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। जिला स्तर, अनुविभाग स्तर व थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए पृथक-पृथक व्यवस्था की जावे।

वरिष्ठ नागरिकों से उचित व्यवहार के लिए संबंधित परिवारों की काउंसिलिंग की व्यवस्था की जावे। वरिष्ठ नागरिक के विरूद्ध होने वाले अपराध के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जावे। प्रत्येक वरिष्ठ नागरिकों को थाना स्तर पर सूचीबद्ध किया जावे। हेल्पलाइन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के परिवार से चर्चा की जाकर उनका हाल-चाल की जानकारी ली जावे। वरिष्ठ नागरिकों में उत्साह बनाए रखने के लिए उनके परिवार के सदस्यों को समय-समय पर उचित दिशा निर्देश प्रसारित कराया जावे।

इस पत्र को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजन को आपात स्थिति में सहायता पहुंचाने और उनकी समूचित देखभाल के लिए छत्तीसगढ़ में सियान हेल्प लाइन शुरु करने का निर्देश मुख्य सचिव अभिताभ जैन को दिया है।

सियान महोत्सव के पोस्टर का SP ने किया विमोचन
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर शनिवार को दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सेक्टर-1 के पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा के मार्गदर्शन और शांतिनगर के पूर्व पार्षद ललित मोहन के संयोजन में होने वाले सियान महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। विमोचन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव भी उपस्थित थे। 

वशिष्ठ नारायण मिश्रा व ललित मोहन ने बताया कि दिल तो बच्चा है जी के थीम पर सियान महोत्सव का आयोजन नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में 15 अक्टूबर को किया जा रहा है। 15 अक्टूबर सुबह 10 सभी सियान सदनों में किया जाएगा। जिसमें पेंटिंग, सिंगिंग, वादन, नृत्य, रनिंग/वॉकिंग, बैटमिंटन, म्युजिकल चेयर, रंगोली, कैरम, चैस लुडो, रैम्प वॉक, अंताक्षरी, मेगा हाउजी होगा।

उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग में विभाजित किया गया है। जिसमें पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें 50 से 60 वर्ष जूनियर सियान, 60 से 70 वर्ष सीनियर सियान, 70 वर्ष से ऊपर सुपर सीनियर सियान में विभाजित किया गया है। इस कार्यक्रम का मेगा फायनल 6 नवंबर को शाम 4 बजे से स्व. राजेश पटेल स्टेडियम सेक्टर-2 में किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतिभागियों को फायनल में आने जाने के लिए समस्त वार्डों में वाहन की सुविधा आयोजन समिति द्वारा की जाएगी। आडिशन 15 अक्टूबर सुबह 10 बजे भिलाई नगर निगम के समस्त सियान सदनों में जाएगा। इसका रजिस्ट्रेशन के लिए जनता कार्यालय क्रिकेट स्टेडियम के पास एवेन्यू सी सेक्टर-1 एवं स्माइ डेंटल क्लीनिक इंदिरा चौक रामनगर में संपर्क कर सकते है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में मतदान के बाद कैबिनेट मंत्री चौधरी ने...

रायपुर। कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के पूर्ण हुए मतदान के बाद भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त...

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को गर्मी में होगी परेशानी:...

डेस्क। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कतें कम ही नहीं हो रही है। हफ्तेभर में यह तीसरी बार है जब भारतीय रेलवे ने ट्रेने...

हैवानियत की सारी हदें पार: पड़ोसी युवती से जबरन...

संपत्ति के लिए हैवानियत की सारी हदें पार क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने किया...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले में जनसंपर्क दौरा किया। बेमेतरा जिले के केंद्रीय कार्यालय की महत्वपूर्ण...

ट्रेंडिंग