Bhilai Times

दुर्ग SSP गर्ग ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ली अहम मीटिंग: चुनाव के लिए आयोग के दिशा निर्देश पर हुई चर्चा… CRPF, BSF, SSB , RPF, CGSP के अधिकारी हुए शामिल

दुर्ग SSP गर्ग ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ली अहम मीटिंग: चुनाव के लिए आयोग के दिशा निर्देश पर हुई चर्चा… CRPF, BSF, SSB , RPF, CGSP के अधिकारी हुए शामिल

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए केवल 5 दिन बचे है। VVIP जिले दुर्ग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राम गोपाल गर्ग ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अहम बैठक ली। इस बैठक में मुख्य रूप से चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के संबंध में मुख्य रूप से चर्चा की गई। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करने एवं आम जनता में सुरक्षा की भावना के लिए फिक्स प्वाइंट, नाकेबंदी, फ्लैग मार्च, पैदल पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग, संवेदनशील मतदान केंद्र की सुरक्षा आदि पर भी चर्चा गई।

शनिवार दोहपर करीब 12 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 भिलाई के सभागार में बैठक ली गई। बैठक में सीआरपीएफ कमांडेंट टी एम पेटे, सुनील रही, सीआरपीएफ डीसी सौरव कुमार, बीएसएफ से कमांडेंट पी. जादु, देवेन्द्र, हिमादा, राजेश सिंह, तेजपाल, एम एस सैनी एवम एसएसबी, आरपीएफ,सीजीएसएपी के अधिकारी, दुर्ग पुलिस से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार एवम समस्त राजपत्रित अधिकारी सम्मीलित हुए, बैठक में आगामी चुनाव एवं त्योहारी सीजन के को देखते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में बीएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ,आरपीएफ के अधिकारी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणि शंकर चंद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्वदीपक त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बंछोर उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक लाइन चंद्र प्रकाश तिवारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा संजय पुंढीर, प्रभारी कंट्रोल रूम आदि उपस्थित रहे।


Related Articles