दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु अभियान चलाया जाता है। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कार्यक्रम आयोजित लगातार किया जाता है। हर वर्ग तक संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में दुर्ग ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 21 दिन का चैलेंज दिया गया, जिसमें बाइक चलाने वालों को हेलमेट और कार चलाने वाले को सीट बेल्ट का 21 दिन तक उपयोग कर फोटो भेजना था। समाज सेवक हरजिंदर सिंह ने 21 दिन का चेलेंज कबूल किया और 21 दिन तक कार में शीट बेल्ट लगा फोटो दुर्ग पुलिस के व्हाट्सएप में भेजा गया। 4 जुलाई को दुर्ग जिला के एसपी जितेंद्र शुक्ला और ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर जी ने सर्टिफिकेट और स्मृतिचिन्ह देकर समाज सेवक हरजिंदर सिंह सम्मान किया।