हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ध्यान दें: कल से इन कक्षाओं की परीक्षा होगी ऑनलाइन…यूनिवर्सिटी ने दिए ये निर्देश

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की स्नातक स्तर की बीएससी, बीएससी होमसाइंस तथा बीएससी बीएड की रेगुलर एवं प्राइवेट परीक्षार्थियों की ऑनलाईन परीक्षा आज 16 अप्रैल से आरंभ होगी। यह जानकारी देते हुए विवि के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि 16 अप्रैल से आरंभ होने वाली बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा में 9115 परीक्षार्थी रेगुलर तथा 5599 प्राइवेट शामिल होंगे।

इसी प्रकार बीएससी द्वितीय वर्ष में 7924 परीक्षार्थी रेगुलर, तथा 4327 परीक्षार्थी प्राइवेट रूप से बैठेंगे। बीएससी तृतीय वर्ष में 8899 रेगुलर तथा 3213 परीक्षार्थी प्राइवेट रूप से शामिल होंगे। इस प्रकार 16 अपै्रल से आरंभ होने वाली बीएससी की परीक्षाओं में कुल 39077 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं 09 मई तक आयोजित होंगी।

विवि के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि बीएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थियों को विष्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों से उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी गई है।

विवि के परीक्षा विभाग द्वारा बीएससी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षार्थियों हेतु सुबह 7 बजे हिन्दी भाषा का प्रश्नपत्र विष्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। विद्यार्थी इन प्रश्नपत्रों को हल करके उसी दिन दोपहर 12 से 3 बजे के मध्य अपने संबंधित परीक्षा केन्द्रों में उत्तरपुस्तिकाएं जमा कर सकते हैं।

उत्तरपुस्तिका जमा करते समय परीक्षार्थी को अपना परीक्षा प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा, कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने 16 अप्रैल से आरंभ होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले समस्त रेगुलर एवं प्राइवेट परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि 09 अप्रैल को समाप्त प्राइवेट स्नातकोत्तर परीक्षाओं की एक लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन हेतु विवि मूल्यांकन केन्द्र में प्राप्त हो चुकी है। इनमें से अधिकांष उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन हेतु विषेषज्ञ प्राध्यापकों को प्रेषित की जा चुकी हैं। इस बार मूल्यांकनकर्ताओं के पारिश्रमिक का भुगतान आरटीजीएस माध्यम से किया जायेगा। इस वर्ष लगभग 33 हजार परीक्षार्थी स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल हुए है।

Exit mobile version