दुर्ग: शिवनाथ नदी में मिली महिला की लाश… अब तक नहीं हुई पहचान; SDRF ने निकाला डेड बॉडी

दुर्ग। दुर्ग के शिवनाथ नदी में बुधवार को एक महिला की लाश बरामद हुई है। मोहन नगर थाना अंतर्गत शिवनाथ नदी के एनिकट में अज्ञात मृत महिला फंस गई थी। दुर्ग कंट्रोल रूम को जैसे ही सूचना मिली SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पहुंचकर एसडीआरएफ के अनुभवी जवानों ने कड़ी मेहनत कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले किया। जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम प्रभारी ईश्वर खरे, दिलीप, रमेश, नरोत्तम, राजकुमार, मोहन, इंद्रपाल, राजेश नेताम, थानेश्वर, भानुप्रताप, अशोक, महेश, आशीष सिन्हा और हबीब खान ने ये रेस्क्यू ऑपेरशन किया। महिली की पहचान अब तक नहीं हुई है। मौत की वजह की भी जांच पुलिस कर रही है।

Exit mobile version