नवरात्री में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नई दिल्ली के सरकारी आवास में किया गृहप्रवेश… केंद्रीय राज्य मंत्री, डिप्टी CM और छत्तीसगढ़ के कई सांसद रहे मौजूद

नई दिल्ली। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नवरात्रि के पावन अवसर पर नई दिल्ली स्थित अपने शासकीय आवास में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गृह प्रवेश किया। गृह प्रवेश समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय, दुर्ग सांसद विजय बघेल, चिंतामणि महाराज, राधेश्याम राठिया, कमलेश जांगड़े, रूपकुमारी चौधरी, महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग सहित अनेक वरिष्ठ नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में गृह प्रवेश का अवसर मिला। उन्होंने माँ दुर्गा से देश, प्रदेश और जनता के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि यह नया निवास जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगा और उनके लिए हमेशा खुला रहेगा।

Exit mobile version