छत्तीसगढ़ में आया भूकंप: रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 मापी गई… MP था भूकंप का केंद्र
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जिसके तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 दर्ज की गई है। बतया जा रह है कि, भूकंप का केंद्र मध्यप्रदेश के ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर था। छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में झटके ज्यादा महसूस किए गए हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अंबिकापुर में कॉलेज के छात्र भी फौरन क्लास से बाहर निकल गए हैं। कुछ दिनों पहले दिल्ली-NCR और राजधानी के पड़ोसी राज्यों में लगातार दो दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।