भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के घर में सुबह से ही ED की छापेमारी कार्रवाई जारी थी। देर शाम सेक्टर-5 स्थित विधायक निवास के सामने देवेंद्र यादव के हजारों समर्थक इकट्ठा हुए।

देवेंद्र यादव के भाई धर्मेंद्र यादव के हाउसिंग बोर्ड निवास में भी ED ने रेड मारी थी। देर रात ईडी की टीम ने कार्रवाई खत्म किया। ED की टीम ने विधायक के भाई धर्मेंद्र यादव को अपने साथ कार में बैठा कर ले गए।

उस वक्त धर्मेंद्र यादव ने ये बात कहीं; देखिए वीडियो :-

देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा –
“ना कभी डरा हूं.. ना कभी डरूंगा
हर बार लड़ा हूं.. हर बार लडूंगा..
जय हिंद जय छत्तीसगढ़”


सेक्टर-5 निवास के सामने पुतला दहन
ईडी की कारवाई का कांग्रेसियों ने जम कर विरोध किया है। कांग्रेसियों ने ईडी और PM मोदी का पुतला दहन कर आक्रोश जताया है।


