मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के घर ED की रेड: दो अलग-अलग गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी, सुबह पांच 5 बजे से चल रही कार्रवाई

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। राजनांदगांव और डोगरगढ़ में राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष मनोज अग्रवाल के यहां छापेमारी की है। मनोज अग्रवाल मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। ईडी की टीम सुबह पांच बजे दबिश देने पहुंची थी। मनोज अग्रवाल के घर के बाहर बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं।

बताया जा रहा है कि यह ईडी ने यह कार्रवाई राइस मिलिंग घोटाले से जुड़ा हुआ है। सुबह 5 बजे अचानक ईडी की टीम मनोज अग्रवाल के घर पहुंची। घर का मेन गेट खुलते ही टीम ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार मनोज अग्रवाल के घर 2 अलग-अलग गाड़ियों में ईडी के अधिकारी पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि मामला राशन घोटाले से जुड़ा हो सकता है।