पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पेट्रोल पंप और जमीन के बिजनेसमैन के ठिकानों पर छापे की खबर, महिला CRPF जवान भी तैनात

सक्ती। छत्तीसगढ़ में आज सुबह सुबह इनकम टैक्स ने कई जिलों में छापेमारी कारवाई की। इसके बाद ही अभी अभी ये खबर सामने निकल कर आ रहीं है की
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नवगठित जिले सक्ती में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पेट्रोल पंप और जमीन के बिजनेसमैन के ठिकानों पर छापा मारा है।


गौरतलब है की आज सुबह रायपुर और रायगढ़ समेत कई जगहों पर बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) ने छापा मारा था जिसके बाद अब ईडी ने सक्ती जिले में छापेमारी की कार्रवाई की है।

प्राप्त सुचना के अनुसार ED की कई टीमों ने दोपहर करीब 1 बजे रेड मारी है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल और अनिल अग्रवाल के छापा पड़ा है। ED की टीम सीआरपीएफ के जवानों को लेकर पहुंची है। इनमें महिला बल भी शामिल हैं।



