अग्निपथ में हुए बवाल का असर ट्रेनों पर: आज और कल दुर्ग से रवाना होने वाली ये ट्रेनें रद्द…

भिलाई। देश के अलग-अलग हिस्सों में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे बवाल के बीच एक और बड़ी खबर आ रही है। वह ये कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से आज एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। इस प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पूर्व मध्य रेलवे में हो रहे स्टूडेंट आंदोलन के प्रभाव के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन रद्द रहेगा ।

विवरण इस प्रकार है –
रद्द होने वाली गाड़ियां
– 17 जून, 2022 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेसरद्द रहेगी ।
– दिनांक 17 जून 2022 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
– दिनांक 18 जून 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

इधर, नागपुर रूट पर जाने वाली 22 ट्रेनें रद्द: 19 से 22 तक चलेगा तीसरी लाइन का काम…रद्द होने वाली ट्रेनों की जारी हुई सूची
भिलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा ।

यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य के फलस्वरूप दिनांक 20 जून, 2022 को सुबह 10.00 बजे से 22 जून, 2022 को किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-

रदद होने वाली गाडियां: –
01. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी ।

03. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

07. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 21 एवं 22 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
09. दिनांक 20 जून, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

10. दिनांक 201 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 20 जून, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 21 जून, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13. दिनांक 19 जून, 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 21 जून, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 20 जून, 2022 को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16. दिनांक 23 जून, 2022 को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17. दिनांक 19, 20 एवं 21 जून, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18. दिनांक 21, 22 एवं 23 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :-
19. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी ।
20. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी ।

21. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी ।
22. दिनांक 21 एवं 22 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में चाकू मारकर युवक की हत्या: शोभायात्रा में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के बीच चाकूबाजी की वारदात हो गयी। घटना में एक युवक की मौत...

छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण: राष्ट्रपति ने वैद्य...

डेस्क। नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर के प्रख्यात वैद्यराज हेमचंद मांझी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर...

छत्तीसगढ़ में आज भी होगी वर्षा: दुर्ग में कल...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है। रातभर तेज बारिश के बाद सुबह तेज धूप निकली है। वहीं मौसम विभाग ने आज...

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी का दो दिन तूफानी दौरा:...

रायपुर। बीजेपी के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिनों का तूफानी...

ट्रेंडिंग