छत्तीसगढ़ में चुनावी सर्वे: 2023 में किसकी बनेगी सरकार… कांग्रेस या भाजपा या कोई तीसरी पार्टी को मिलेगा मौका? ABP न्यूज के चुनावी सर्वे में देखिये प्रदेश में किसकी बन रही है सरकार… किसे मिलेंगे कितने वोट, पढ़िए ये रिपोर्ट

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. 2023 में कांग्रेस सत्ता बरकरार रखेंगी ? या फिर भाजपा सत्ता में लौटेगी? सवाल और सस्पेंस के बीच नेशनल न्यूज चैनल ABP ने छत्तीसगढ़ के चुनाव पर सर्वे किया है. एबीपी न्यूज के लिए मैट्राइज ने जो सर्वे किया है, उसके मुताबिक कांग्रेस ही सत्ता में बनी रहेगी। एबीपी न्यूज ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों पर जो सर्वे किया है, उसके मुताबिक बीजेपी तो 2018 से अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन सत्ता से वो दूर रह जायेगी.

सर्वे के नतीजों से यह अंदाजा लगता है कि अगर आज राज्य में विधानसभा चुनाव होते तो कौन सी पार्टी सरकार बनाती. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज, केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर भी राय दी है, साथ ही इस बारे में भी प्रतिक्रिया दी है कि पीएम विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर हो सकते हैं या नहीं. बता दें कि यह सर्वे 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किया गया, जिसमें 27 हजार लोगों की राय ली गई. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है. आइये जानते हैं जनता की राय.

अगर आज होते छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव तो किसे मिलता कितना वोट शेयर?
कांग्रेस- 44 फीसदी
बीजेपी- 43 फीसदी
अन्य- 13 फीसदी

अगर आज होते छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव तो किसे मिलती कितनी सीटें?
कांग्रेस- 47 से 52 सीटें
बीजेपी- 34 से 39
अन्य- 1 से 5 सीटें

सर्वे के नतीजों के मुताबिक, आज चुनाव होने की सूरत में कांग्रेस और बीजेपी के बीच फाइट का अंदाजा लगता है. जनता की राय में 44 फीसदी वोटशेयर कांग्रेस को जाता दिखा है तो वहीं, 43 फीसदी बीजेपी के पक्ष में दिख रहा है. यानी बारीक अंतर नजर आ रहा है. जहां तक सीटों की बात तो आज चुनाव होने की सूरत में जनता की राय में कांग्रेस को 47 से 52 सीटें मिलतीं, वहीं, बीजेपी के खाते में 34 से 39 सीटें जातीं, इससे अंदाजा लगता है कि छत्तीसगढ़ की सत्ता पर कौन सी पार्टी आसीन होती.

पीएम मोदी का कामकाज कैसा?
बहुत बेहतर- 46 फीसदी
संतोषजनक- 48 फीसदी
बेहद खराब- 06 फीसदी

केंद्र सरकार का कामकाज कैसा?
बहुत बेहतर- 38 फीसदी
संतोषजनक- 44 फीसदी
बेहद खराब- 18 फीसदी

क्या पीएम मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होंगे?
बहुत ज्यादा- 38 फीसदी
थोड़ा बहुत- 23 फीसदी
कोई प्रभाव नहीं- 39 फीसदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को 46 फीसदी लोगों ने ‘बहुत बेहतर’, 48 फीसदी ने लोगों ने ‘संतोषजनक’ बताया है, इससे अंदाजा लगता है कि 80 फीसदी से ज्यादा लोग पीएम मोदी के कामकाज को ठीक मानते हैं. वहीं, केंद्र सरकार के कामकाज को केवल 18 फीसदी लोगों ने ‘बेहद खराब’ बताया है.

चूंकि भूपेश बघेल सरकार के पक्ष में आंकड़े तुलनात्मक तौर पर ज्यादा नजर आ रहे हैं, ऐसे में पीएम मोदी क्या राज्य में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं, यह सवाल अहम है, इसे लेकर सर्वे में 38 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी ‘बहुत ज्यादा’ गेमचेंजर हो सकते हैं. 23 फीसदी ने कहा कि वह ‘थोड़ा-बहुत’ फर्क डालेंगे. वहीं, 39 फीसदी लोग मानते हैं कि पीएम मोदी का राज्य के विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

राधिका खेड़ा बीजेपी में हुई शामिल, बोली – राम...

रायपुर। देश में लोकसभा चुनाव के बीच विवाद की स्थिति बनने के बाद हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकीं राधिका खेड़ा मंगलवार...

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

ट्रेंडिंग