CG में देखते ही देखते आग का गोला बन गई इलेक्ट्रिक कार
महासमुंद। छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे 53 पर इलेक्ट्रिक कार में भीषण आग लग गयी। इस दौरान कार में चार लोग सवार थे। चारों ने कूद कर अपनी जान बचाई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बैटरी कार वॉल्वो CG-04 PM 9910 में चार युवक सवार थे और सरायपाली की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार में आग लग गई। घटना रायपुर-सरायपाली रोड बसना की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आगजनी के दौरान कार में खतरे का अलर्ट बजा था, जिसके बाद वाहन सवार चारों युवक उतरे और अपनी जान बचाई। थोड़ी देर बाद कार में लगी हल्की आग भीषण हो गई और बैटरी कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस हादसे में कार सवार सभी युवक सकुशल है। बसना पुलिस मामले की जांच कर रही है।