छत्तीसगढ़ में जंगली सुअर मारने बिछाया बिजली का तार, चपेट में आने से युवक की मौत; 11 हजार वोल्ट की लाइन से अटैच था तार… पुलिस ने 5 को किया अरेस्ट

बिजली के चपेट में आने से 10 जनवरी को ही हो गई थी युवक की मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कुछ लोगों ने जंगली सूअर का शिकार करने बिजली का तार बिछाया था। जिसकी चपेट में शिकन की मंशा रखें वाला एक युवक आ गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की बिजली का तार 11 हजार वोल्ट से अटैच था। अब इस मामले में रायगढ़ पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट किया है। इन पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। ये घटना रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र का है।

मीडिया रिपोर्ट्स ने अनुसार, गोहेसलार कदमढोढी में रहने वाले नरेश कुजूर की 10 जनवरी को ही मौत हो गई थी। गांव के लोगों ने जंगल में उसका शव देखा था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और परिजनों को सुचना दी थी की किसी ने करंट बिछाया था। जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। इसके बाद से पुलिस ने मामला दर्ज किया था और करंट लगाने वालों की तलाशमें जुट गई थी।

प्राप्त सुचने के अनुसार, पुलिस को बाद में पता चला कि निर्मल एक्का, बाबूलाल एक्का, सुलेन्द्र एक्का, करमसाय कुजूर और भूलन मिंज ने मिलकर एक दिन पहले यहां करंट बिछाया था। उन्होंने जीआई तार को वहां लगाया था और उसे 11 हजार बोल्ट लाइन से अटैच कर दिया था। इसी की चपेट में वह युवक आया है। इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version