डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से निकल कर सामने आ रही है। जहाँ इंसानियत को शर्मसार करने वाले मामले में दिल्ली सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने नाबालिग से कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोपी दिल्ली सरकार के अधिकारी को सोमवार को निलंबित करने का आदेश जारी किया। पुलिस ने बताया कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी के खिलाफ अपने मित्र की नाबालिग बेटी से कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के उस वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिस पर अपने दोस्त की नाबालिग बेटी से महीनों तक बार-बार बलात्कार करने का आरोप है। बलात्कार के आरोपी दिल्ली सरकार के निलंबित अधिकारी के साथ उसकी पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पत्नी को जब इसके बारे में पता चला तो उसने पीड़िता की जबरन गर्भपात करा दी। फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस उन्हें आज कोर्ट में पेश कर सकती है।
दिल्ली सरकार में डिप्टी डायरेक्टर पर अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कई महीनों तक बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाबालिग से कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोपी दिल्ली सरकार के अधिकारी को सोमवार को निलंबित करने का आदेश जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले में शाम पांच बजे तक मुख्य सचिव से रिपोर्ट की मांग की है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी के खिलाफ अपने मित्र की नाबालिग बेटी से कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित के पिता का 1 अक्टूबर, 2020 को निधन हो गया था और तब से वह आरोपी और उसके परिवार के साथ उनके घर में रह रही थी। आरोपी दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।
DCP सागर सिंह कलसी ने बताया कि उत्तरी जिले के बुराड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है। 17 वर्षीय लड़की के पिता की मौत अक्टूबर 2020 में हो गई थी। बाद में लड़की को उसके मृत पिता के पारिवारिक मित्र के घर पर भेज दिया गया, जो अब मामले में आरोपी (दिल्ली सरकार का अधिकारी) है।