Bhilai Times

Asia Cup के लिए BCCI ने घोषित की Indian Team: रोहित की अगुवाई में उतरेगी टीम… कौन होगा उपकप्तान? KL राहुल समेत इनकी हुई वापसी, पाक में होगा पहला मैच; देखिये Squad

Asia Cup के लिए BCCI ने घोषित की Indian Team: रोहित की अगुवाई में उतरेगी टीम… कौन होगा उपकप्तान? KL राहुल समेत इनकी हुई वापसी, पाक में होगा पहला मैच; देखिये Squad

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट का महासंग्राम शुरू होने वाला है। एशिया कप के लिए BCCI ने भारतीय टीम का एलान हो चुका है। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। चयनकर्ता ने 18 प्लेयर्स की टीम का एलान किया है। 17 खिलाड़ियों की टीम है और संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर (18वें खिलाड़ी) के रूप में टीम के साथ रहेंगे। जहाँ एक तरफ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। दोनों पिछले काफी समय से चोट की वजह से बाहर थे। वहीं, बॉलर्स की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। यह दोनों भी चोटिल थे। तिलक वर्मा टीम में नया चेहरा होंगे। वहीं चयनकर्ताओं ने तिलक को चुनकर चौंकाया है। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू किया था। वहीं युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया है।

आपको बता दें, श्रेयस ने पिछला वनडे 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं, राहुल ने पिछला वनडे 22 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। श्रेयस के कमर में चोट लगी थी, जबकि राहुल आईपीएल के दौरान जांघ को चोटिल कर बैठे थे। इन दोनों की वापसी से भारतीय मध्यक्रम में मजबूती आई है। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिये करीब एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले बुमराह ने पिछला वनडे 14 जुलाई 2022 को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछला वनडे 20 अगस्त 2022 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर
  • केएल राहुल
  • सूर्यकुमार यादव
  • तिलक वर्मा
  • ईशान किशन
  • रवींद्र जडेजा
  • शार्दुल ठाकुर
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद शमी
  • मोहम्मद सिराज
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • बैकअप: संजू सैमसन

हाइब्रिड मॉडल में होगा आयोजन
इस बार टूर्नामेंट का आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ में होगा। एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान और फाइनल समेत नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। वह पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को उतरेगी। यह मैच कैंडी में खेला जाएगा।

पाकिस्तान में खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मैच
टूर्नामेंट में छह टीमों को दो-दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, मेजबान पाकिस्तान और नेपाल है। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका है। उद्घाटन मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में 30 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, श्रीलंका की जमीन पर पहला मैच 31 अगस्त को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कैंडी में होगा।

भारत के मुकाबलों का शेड्यूल
भारतीय टीम अपना पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में खेलेगी। इसके बाद उसी मैदान पर चार सितंबर को उसका मुकाबला नेपाल से होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी और इस चरण में शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। एशिया कप इस बार 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। विश्व कप से पहले टीमों को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का यह सुनहरा मौका होगा।


Related Articles