Bhilai Times

छत्तीसगढ़ की गवर्नर अनुसुईया उइके को इमोशनल फेयरवेल; विमान से मणिपुर हुई रवाना… माना के स्टेट हैंगर पर दी गई विदाई; CM बघेल ने दिया पुष्प गुच्छ… विस अध्यक्ष महंत सहित कई मंत्रियों, विधायकों ने भी दी विदाई; देखिए Photos

छत्तीसगढ़ की गवर्नर अनुसुईया उइके को इमोशनल फेयरवेल; विमान से मणिपुर हुई रवाना… माना के स्टेट हैंगर पर दी गई विदाई; CM बघेल ने दिया पुष्प गुच्छ… विस अध्यक्ष महंत सहित कई मंत्रियों, विधायकों ने भी दी विदाई; देखिए Photos

  • छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके को भावभीनी विदाई
  • अब संभालेंगी मणिपुर की राज्यपाल की जिम्मेदारी
  • स्पेशल विमान से मणिपुर हुई रवाना
  • छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन कल पहुंचेंगे रायपुर
  • VB हरिचंदन 23 फरवरी को करेंगे राजयपाल का पद भार ग्रहण

रायपुर। देश में हाल ही में कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए थे। छत्तीसगढ़ में भी राज्यपाल का बदलाव हुआ है। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वही छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को बनाया गया है। मंगलवार को रायपुर के माना स्थित स्टेट हैंगर पर गवर्नर अनुसुईया उइके को भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें विमानतल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उइके को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी। इसके साथ ही साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी उइके को विदाई दी।

गौरतलब है कि उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है। वही छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन कल सुबह 10:00 बजे माना विमान तल पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ,रायपुर संभाग के आयुक्त यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी , सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, अजय यादव, कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।


Related Articles