ट्रेन के सामने कूदकर इंजीनियर ने की खुदकुशी: पटरी पर खड़ा देख लोको पायलेट ने हॉर्न भी दिया, 700 मीटर तक घसीटते सुपेला फाटक तक आई ट्रेन…इंजन में फंसा रहा शव, क्यों उठाया ये कदम?

भिलाई। अक्सर क्लासरूम में बच्चों को शिक्षा देकर मोटिवेट करने वाला एक शिक्षक आज खुद ही जिंदगी से थक गया। अपनी जिंदगी से इतना परेशान हो गया कि उसने कल देर रात वो काम किया जिसकी उम्मीद उसे जानने वाले किसी को नहीं थी। इंजीनियर ने खुदकुशी कर मौत को गले लगा लिया। ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना देर रात या आज सुबह की बताई जा रही है। आज सुबह दोपहर में शिनाख्त हुई। तब पता चला कि वो इंजीनियर दिव्यांशु दुबे था। जो सिविक सेंटर के कई कोचिंग संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुका था। इंजीनियरिंग के छात्रों को कोचिंग देता था।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दिव्यांशु ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? पुलिस इसकी जांच कर रही है। अब तक जो जांच में बातें सामने आई है उसके मुताबिक, दिव्यांशु की शादी 4 महीने पहले ही हुई थी। शादी के बाद से अक्सर पत्नी के साथ विवाद होते रहता था। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन पत्नी के साथ विवाद वाले एंगल से पुलिस जांच कर रही है।

सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल हुई, तब हुआ खुलासा
शुक्रवार को ट्रेन से कटे युवक की लाश पटरी पर मिली, इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लाश मिलने पर उसके शिनाख्त के लिए पुलिस जुटी रही। लाश की फोटो को पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल किया। उसके बाद लाश की शिनाख्त हो पाई।

पुलिस पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया। घटना भठ्ठी पुलिस थाना क्षेत्र का होने से भिलाई नगर ने मर्ग कायम कर केस को उक्त थाना में भेज ट्रांसफर किया। भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि सेक्टर-2 निवासी 35 वर्षीय युवक इंजीनियर दिव्यांशु दुबे के रुप में शिनाख्त किया गया।

ट्रेन के आगे खड़े हो गया था इंजीनियर
मृतक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी छात्र-छात्राओं को कराया करता था। प्रत्याक्षदर्शियों का कहना है कि दिव्यांशु शुक्रवार की सुबह 7 बजे रेल पटरी पर खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तेज रफ्तार से जब ट्रेन आ रही थी। युवक हट नहीं रहा था।

ट्रेन के चालक ने कई बार हार्न बजाकर उसे हटने का इशारा भी किया। मगर पटरी से नहीं हटने से दिव्यांशु ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन के इंजन में फंसकर 700 मीटर घसीटते हुए सुपेला रेलवे क्रासिंग के पास आ पहुंचा। घटना में दिव्यांशु के सिर हाथ पैर में गंभीर चोट के निशान थे।

4 माह पहले ही भिलाई की युवती से हुई थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक दिव्यांशु दुबे का विवाह चार माह पूर्व हुआ था। पत्नी के साथ इनका अक्सर विवाद होने की बात कही जा रही है। घटना के समय भी रात को पत्नी के साथ विवाद होने की जानकारी मिल रही है। उसके बाद ही दिव्यांशु दुबे ने घटना को अंजाम दिया है। दिव्यांशु पढ़ा लिखा होनहार इंजीनियर का छात्र रहा है।

इसके अलावा आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने काफी मजबूर हुआ। तभी घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस के जांच के बाद ही उक्त सभी आरोपों की जानकारी पुख्ता होगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। भिलाई नगर थाना प्रभारी एमएल शुक्ला का कहना है कि पटरी पर लाश मिलने के बाद फोटो को सोशल मीडिया में वायरल किया गया। उसके बाद युवक की शिनाख्त हो पाई। मर्ग कायम कर जांच शुरू दिए हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

दुर्ग पुलिस ने मारपीट और लूट के फरार आरोपी...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए रात को राहगीर का रास्ता रोककर...

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का चेकिंग अभियान जारी: यातायात नियम...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग SP के निर्देश पर इस वर्ष पिछले 4 महीने में में कुल 280 ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लापरवाह वाहन चालकों के लायसेंस...

पति का दोस्त बना हैवान: 2 साल के बच्चे...

पति का दोस्त बना हैवान क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने पहले...

ट्रेंडिंग