CG – तिरंगे के अपमान का मामला: गणतंत्र दिवस के 4 दिन बाद भी राष्ट्रीय ध्वज उतारना भूल गए जिम्मेदार कर्मचारी… सोशल मीडिया में मामले ने पकड़ा तूल तो दौड़े-दौड़े पहुंचे अधिकारी

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। 26 जनवरी को आंवरी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में झंडोत्तोलन तो किया गया, लेकिन झंडोत्तोलन के बाद यहां के जिम्मेदार लोग तिरंगे को उतारना ही भूल गए। आलम यह है कि 3 से 4 दिन गुजर जाने के बावजूद अब भी तिरंगा उसी तरह दिन-रात फहर रहा था। जब मामले ने तूल पकड़ा, तब जाकर रविवार सुबह तिरंगा उतारा गया।

बता दें कि 26 जनवरी को ध्वजारोहण के बाद आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी बेदी बंजारे अपने घर लौट गई, लेकिन शाम में तिरंगे को उतारने की बड़ी जिम्मेदारी उन्हें याद नहीं रही। यही नहीं अगले दिन भी ध्वज नहीं उतारा गया और पूरे 4 दिन तक तिरंगा यहां फहराता रहा। 29 जनवरी की सुबह जब मामला सोशल मीडिया में आया, तब प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना लगी और आननफानन में आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर शकुंतला कोमरे मौके पर पहुचीं। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी को भी मौके पर बुलवाकर राष्ट्रीय ध्वज को नीचे उतरवाया।