12वीं CBSE में शकुंतला विद्यालय का 100% रिजल्ट: स्कूल के अमित ने 97.80% अंक हासिल कर बन गए टॉपर…शानदार नंबर के साथ हिमांशु और स्पर्श भी बने टॉपर, डायरेक्टर संजय ओझा बोले-बच्चों के साथ-साथ टीचर्स की मेहनत, सबको सैल्यूट

भिलाई। बेस्ट रिजल्ट देने के लिए मशहूर भिलाई के शकुंतला विद्यालय ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय ने अपना लोहा मनवा लिया है। क्योंकि इस बार भी शकुंतला विद्यालय ने शानदार रिजल्ट दिया है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एवं हाई स्कूल परीक्षा 2023 का परिणाम 12 मई को घोषित किया गया। जिसमें शकुन्तला विद्यालय, रामनगर भिलाई ने हमेशा की तरह ‘कम व्यय सर्वोत्तम शिक्षा’ के माध्यम से उत्कृष्ट परीक्षाफल देकर पालकों का विश्वास बनाये रखा। स्कूल के डायरेक्टर संजय ओझा ने कहा, हम बेहतर शिक्षा के लिए संकल्पित हैं। स्कूल के बच्चों ने अपना नाम रोशन किया है। हरेक बच्चे पर हमारे स्कूल की मेहनत रहती है।

स्कूल का परीक्षा परिणाम 91.2.% रहा जिसमें सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में अमित कुमार पंचायन 97.8% प्राप्त कर (अंगेजी 95, गणित 98, भौतिक 98, रसायन 99, कम्प्यूटर सांइस 99 ) शाला में प्रथम स्थान, हिमांशु दुबे 96.8% द्वितीय स्थान पर एवं स्पर्श दुबे 95.2% के साथ तृतीय स्थान पर रहें।

इसी क्रम में शाला में 90% से अधिक अंक पाने वाले 13 विद्यार्थी रहे। इसके साथ ही दसवीं कक्षा में कुल 04 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये जिसमे अदिति मिश्रा 92.6% अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान पर रही, हर्ष साहू 91.8% द्वितीय स्थान, सूरज साव 90.8% से तृतीय स्थान तथा त्रिषा प्रजापति ने 90% अंक प्राप्त किया उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राचार्यो, उपप्राचार्यो एवं संबंधित शिक्षको को बधाई देते हुये अपने विद्यार्थियों और उनके पालकों की सराहना करते हुए उनको अपने पाल्य की उच्च शिक्षा के लिये सहयोग देने की अपील भी की।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – शादी की खुशिया बदली मातम में: शादी...

शादी की खुशिया बदली मातम में पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक युवती ने शादी के तीसरे दिन...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसंपर्क लगातार जारी: शहर...

दुर्ग। दुर्ग शहर के वरिष्ठ नेताओं दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य एवं...

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के BCA फाइनल ईयर के...

दुर्ग-भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा बुधवार को बीसीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने...

लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में अब तीसरे चरण के...

भिलाई डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा डैम लगाएगी। दूसरे चरण...

ट्रेंडिंग