Bhilai Times

महंगी स्पोर्ट्स बाइक की रफ्तार से थम गई ज़िंदगी; कुछ महीने पहले खरीदी थी लाखों की महंगी बाइक,,, दोस्तों के साथ लगा रहा था रेसिंग, जानिए अब तक इसमें क्या-कुछ अपडेट…

महंगी स्पोर्ट्स बाइक की रफ्तार से थम गई ज़िंदगी; कुछ महीने पहले खरीदी थी लाखों की महंगी बाइक,,, दोस्तों के साथ लगा रहा था रेसिंग, जानिए अब तक इसमें क्या-कुछ अपडेट…

भिलाई। कल रात लगभग 9 बजें सेंट्रल एवेन्यू में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा सी मार्केट के पास मौजूद बीएसपी स्कूल के ठीक सामने सेंट्रल एवेन्यू में हुआ। वहां पर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था, इस दौरान बाइक सवार तेज रफ्तार से आते हुए 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें एक महिला और दो पुरुष है। महिला समेत दो की हालत गंभीर है। और बाइक सवार की मौत हो गई। उसका नाम दुर्गेश गोस्वामी उर्फ अजय, उम्र 22 साल वार्ड 58 हॉस्पिटल सेक्टर का निवासी है।

अजय के पिता नहीं है और माँ प्राइवेट जॉब करती है, वे दो भाई और एक बहन थे। जिसमें अजय सबसे छोटा भाई था। अजय ने दो महीने पहले ही नई केटीएम बाइक खरीदी थी। अजय प्राइवेट जॉब करता था और कल रात को घर से “काम पर जा रहा हूं” बोलकर घर से निकला था। दुर्घटना के बाद अजय को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आज पीएम के बाद अजय का अंतिम संस्कार रिसाली के मुक्तिधाम में किया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक वह दुर्ग बाईकर गैंग का मेंबर बताया जा रहा है और कल वो अपने बाईकर दोस्तो के साथ ही सेंट्रल एवेन्यू से गुजर रहा था। यह हादसा होने के बाद उसके साथी सवारी उसे छोड़कर वहां भाग गए। पुलिस के मुताबिक इन बाइकर गैंग की पतासाजी की जा रही है और पता चलने के बाद इन पर कार्यवाही भी की जाएगी। पुलिस आसपास के एरिया में मौजूद सभी सीसीटीवी खंगाल रही है।


Related Articles