BIG BREAKING: BSP के 7 करोड़ की जमीन पर अवैध तरीके से हो रही थी खेती; भूमि विभाग और ED का अमला पहुंचा सीमांकन कर कब्जा हटाया गया

भिलाई। आज भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये की भूमि विभाग और प्रवर्तन विभाग, द्वारा ग्राम- चिखली, दुर्ग में बीएसपी भूमि जिस पर कब्जा कर के लोगो द्वारा खेती किया जा रहा है। उसे RI, पटवारी के उपस्थित में सीमांकन किया गया। करीब 12 एकड़ बीएसपी भूमि चिन्हित की गई। इस भूमि में कुछ लोगो द्वारा खेती की जा रही थी।

भूमि विभाग और प्रवर्तन विभाग के अधिकारी कर्मियों की टीम द्वारा प्रातः RI, पटवारी और ग्राम कोटवार की उपस्थिति में खसरा नंबर 2 और खसरा नंबर 28 में नाप कर सीमांकन किया गया। खेती करने वालो को समझाइश देकर हटाया गया। शाम तक कार्यवाही चली व सीमांकन कार्य पूर्ण किया गया।

बीएसपी भूमि के एक तरफ से शिवनाथ नदी तथा दूसरे तरफ से नाली बहती है। अंत में सीमांकित भूमि तथा कार्यवाही का पंचनामा बनाया गया। इस भूमि का मूल्य लगभग सात करोड़ रुपये है।

Exit mobile version